समाजवादी पार्टी : सिंबल पर दावेदारी जताने वाले मुलायम व अखिलेश गुट से चुनाव आयोग ने मांगा हलफनामा

नयी दिल्ली : समाजवादी पार्टी में मचे घमसान और पार्टी संगठन व सिंबल पर दावे के बीच चुनाव आयोग ने अखिलेश गुट व मुलायम गुट से इस संबंध में अलग-अलग हलफनामा मांगा है. इस हलफनामे में आयोग ने दोनों गुटों को अपने समर्थक विधायकों, विधान परिषद सदस्यों, सांसदों के समर्थन का ब्योरा मांगा है. आयोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2017 9:26 AM

नयी दिल्ली : समाजवादी पार्टी में मचे घमसान और पार्टी संगठन व सिंबल पर दावे के बीच चुनाव आयोग ने अखिलेश गुट व मुलायम गुट से इस संबंध में अलग-अलग हलफनामा मांगा है. इस हलफनामे में आयोग ने दोनों गुटों को अपने समर्थक विधायकों, विधान परिषद सदस्यों, सांसदों के समर्थन का ब्योरा मांगा है. आयोग ने नौ जनवरी यानी सोमवार तक यह हलफनामा दायर करने को कहा है.

मालूम हो कि कल चुनाव की घोषणा के वक्त मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी से इस संबंध में पत्रकारों ने सवाल पूछा था, जिस पर उन्होंने यह बातें संज्ञान होने व विचार करने की बात कही थी.

चुनाव आयोग द्वारा हलफनामा मांगे जाने के बाद समाजवादी पार्टी का मुलायम सिंह यादव व अखिलेश यादव गुट सक्रिय हो गया है. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इसी के मद्देनजर सुबह के नौ बजे से कालीदास मार्ग स्थित अपने आवास पर अपने समर्थक विधायकों व विधानपरिषद सदस्यों की बैठक बुलायी है. समझा जाता है कि इस बैठक में पार्टी संगठन व सिंबल पर दावेदारी के लिए अखिलेश अपनी ताकत व समर्थन का आकलन करेंगे और उसी के अनुरूप चुनाव आयोग में अपनी दोवदारी पेश करेंगे.

Next Article

Exit mobile version