17 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

EC से मुलाकात के बाद बोले रामगोपाल यादव, नामांकन से पहले विवाद के निपटारे की मांग की

नयी दिल्ली/लखनऊ : सपा में जारी विवाद के बीच आज पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव और रामगोपाल यादव ने अपने-अपने खेमे की दावेदारी प्रस्तुत की. चुनाव आयोग के समक्ष पहले मुलायम सिंह यादव, शिवपाल यादव और अमर सिंह के साथ पहुंचे, वहीं अखिलेश गुट की तरफ से रामगोपाल यादव चुनाव आयोग से मिलने पहुंचे. बैठक […]

नयी दिल्ली/लखनऊ : सपा में जारी विवाद के बीच आज पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव और रामगोपाल यादव ने अपने-अपने खेमे की दावेदारी प्रस्तुत की. चुनाव आयोग के समक्ष पहले मुलायम सिंह यादव, शिवपाल यादव और अमर सिंह के साथ पहुंचे, वहीं अखिलेश गुट की तरफ से रामगोपाल यादव चुनाव आयोग से मिलने पहुंचे. बैठक के बाद रामगोपाल यादव ने कहा कि हमने आयोग से यह गुजारिश की है कि वे जल्दी से जल्दी विवाद का निपटारा कर दें, क्योंकि कुछ ही दिन में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. हालांकि उन्होंने मुलायम सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया देने से यह कहते हुए मना कर दिया कि मैं नेताजी के बयान पर कुछ नहीं कहूंगा.

उनसे पहले मुलायम सिंह यादव आज अपने समर्थकों की लिस्ट सौंपने चुनाव आयोग पहुंचे. बैठक के बाद मुलायम सिंह यादव ने कहा कि पार्टी में कुछ विवाद है और उसका कारण एक व्यक्ति है, जल्दी ही समस्या को समाधान कर लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि अखिलेश मेरा बेटा है और हमारे बीच कोई बात होगी तो हम मिलकर सुलझा लेंगे. उनकी बैठक लगभग एक घंटे तक चली. चुनाव आयोग ने उनसे अपने समर्थकों की लिस्ट मांगी थी, इसलिए वे आज हलफनामा दाखिल करने शिवपाल यादव और अमर सिंह के साथ पहुंचे. अखिलेश यादव ने अपना हलफनामा पहले ही दाखिल कर दिया है, जिसमें उन्होंने दो सौ से अधिक विधायकों की सूची चुनाव आयोग को सौंपी है. साइकिल चुनाव चिह्न पर दावेदारी को लेकर आज अखिलेश गुट भी दोपहर 2.30 बजे चुनाव आयोग पहुंचेंगे.

मुलायम ने खुद को बताया पार्टी अध्यक्ष
मुलायम सिंह यादव ने कल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह कहा है कि वे पार्टी अध्यक्ष हैं और अखिलेश प्रदेश के मुख्यमंत्री और शिवपाल प्रदेश अध्यक्ष. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि पार्टी बंट चुकी है. हालांकि मुलायम ने बैठक के बारे में कोई जानकारी नहीं दी, लेकिन ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि उन्होंने पार्टी पर अपनी पकड़ मजबूत बतायी होगी.
रामगोपाल ने अमर सिंह को बताया फरजी
सपा सांसद अमर सिंह ने अखिलेश के दावे को फरजी बताया था और कहा था कि उनके दावे में सत्यता नहीं है. अमर सिंह पर टिप्पणी करते हुए रामगोपाल ने कह दिया है कि वे फरजी आदमी हैं इसलिए फरजी दावे करते रहते हैं.
अमर सिंह ने कहा मैं इस्तीफा देने को तैयार हूं
अमर सिंह ने कहा कि मैं मुलायम परिवार में एका के लिए इस्तीफा देने को तैयार हूं, इससे ज्यादा मैं क्या कर सकता हूं. उन्होंने कल अखिलेश द्वारा 200 से ज्यादा विधायकों के समर्थन को फरजी बताया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें