24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुलायम का यूटर्न, कहा अखिलेश होंगे अगले मुख्यमंत्री

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के भीतर कलह के बीच पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने आज अपने बेटे अखिलेश यादव का समर्थन करते हुए कहा कि अगर पार्टी सत्ता में आयी तो वह उत्तरप्रदेश के अगले मुख्यमंत्री होंगे. मुलायम ने कहा, ‘‘अखिलेश अगले मुख्यमंत्री होंगे. हमारी पार्टी पूरी तरह से एकजुट है. पार्टी के टूटने […]

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के भीतर कलह के बीच पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने आज अपने बेटे अखिलेश यादव का समर्थन करते हुए कहा कि अगर पार्टी सत्ता में आयी तो वह उत्तरप्रदेश के अगले मुख्यमंत्री होंगे. मुलायम ने कहा, ‘‘अखिलेश अगले मुख्यमंत्री होंगे. हमारी पार्टी पूरी तरह से एकजुट है. पार्टी के टूटने का सवाल ही नहीं उठता.”

हैरानी भरा यह बयान ऐसे दिन आया है जब समाजवादी पार्टी के भीतर गुटीय जंग चरम पर पहुंच गयी. अखिलेश खेमे ने विवादित पार्टी चिन्ह पर जल्द फैसले की मांग की वहीं समाजवादी पार्टी संस्थापक ने जोर दिया कि वह अब भी पार्टी प्रमुख हैं. प्रतिनिधियों और निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के अधिकतर के समर्थन का दावा करते हुए दोनों पक्षों के चुनाव आयोग के दरवाजे पहुंचने के पहले, मुलायम ने अखिलेश को पार्टी के मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार मानने से इंकार करते हुए कहा था कि नये विधायक अपना नेता चुनेंगे.

मुलायम ने कहा, ‘‘जल्द ही हम समूचे उत्तरप्रदेश का दौरा कर एकजुटता का संदेश देंगे. जो भी गलतफहमी है वो खत्म हो रही है. अखिलेश अगले मुख्यमंत्री होंगे.” इससे पहले दिन में मुलायम और उनके वफादार अमर सिंह और शिवपाल यादव ने चुनाव आयोग के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की और पार्टी में बहुमत समर्थन होने का दावा किया.

* मीडिया में आजम को सीएम उम्‍मीदवार बनाये जाने की खबर सुर्खियों में रही

सपा के अंदर गहराते विवाद के बीच खबर आयी कि अगर मुलायम सिंह और अखिलेश यादव के बीच टूट होती है तो फिर मुलायम सिंह आजम खान को मुख्‍यमंत्री उम्‍मीदवार बना सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें