आजम खान ने कहा, परिस्थितियां अफसोसनाक, नुकसान होना तय

लखनऊ : सपा में जारी घमासान के बीच आज उत्तरप्रदेश सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान ने कहा कि परिस्थितियां जिस तरह की बनी हैं, वह नाकाबिले यकीन हैं, अफसोसनाक है. जिसका नुकसान कम या ज्यादा तो होना ही है. उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा अखिलेश और मुलायम सिंह के बीच पुल का काम किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2017 11:32 AM

लखनऊ : सपा में जारी घमासान के बीच आज उत्तरप्रदेश सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान ने कहा कि परिस्थितियां जिस तरह की बनी हैं, वह नाकाबिले यकीन हैं, अफसोसनाक है. जिसका नुकसान कम या ज्यादा तो होना ही है. उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा अखिलेश और मुलायम सिंह के बीच पुल का काम किया है और उम्मीद करता हूं कि सब कुछ ठीक हो जाये.

उन्होंने कहा कि मैंने तो हमेशा यह कोशिश की है कि पार्टी में सबकुछ ठीक रहे. लेकिन सबकुछ विपरीत होता गया. जब उनसे यह पूछा गया कि क्या वे मुलायम खेमे के सीएम कैंडिडेट होंगे, तो उन्होंने कहा कि देखिए, यह बहुत दूर की बात है. हालांकि सुनने में तो अच्छा लगता है, लेकिन मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं तो यही चाहता हूं कि अखिलेश मुख्यमंत्री बनें.

वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव से मिलने उनके आवास पहुंचे. इस दोनों के बीच बैठक जारी है. कल चुनाव आयोग के साथ मीटिंग के बाद लखनऊ पहुंचने पर मुलायम सिंह ने अपने रुख में नरमी लाते हुए यह कहा था कि अखिलेश ही उनकी पार्टी के सीएम कैंडिडेट होंगे.

Next Article

Exit mobile version