लखनऊ : उत्तरप्रदेश सरकार के चर्चित व हमेशा सुर्खियों में रहने वाले मंत्री गायत्री प्रजापति पर आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में एफआइआर दर्ज की गयी है. मालूम हो कि फतेहपुर पुलिस ने हुसैनगंज इलाके में बुधवार दोपहर एक लोडर से 4452 साड़ियां बरामद की थी. ये साड़ियां कानपुर में खरीदी गीय थी, जिसे फतेहपुर-रायबरेली के रास्ते अमेठी भेजा जा रहा था. इस मामले में ड्राइवर के पास बरामद बिल्टी में गायत्री प्रजापति का नाम है.
गायत्री प्रजापति, उनके ड्राइवर व हेल्पर के खिलाफ इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. प्राथमिकी के अनुसार, साड़ियां चुनाव में वोटरों को प्रलोभन देने के लिए, उन्हें प्रभावित करने के लिए ले जायी जा रही थीं.
उधर, एमएलसी वीरेंद्र सिंह गुर्जर पर भी आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उन्होंने कांधला में चुनावी सभा की थी, जिसमें आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का उन पर आरोप लगा.