समाजवादी पार्टी के चुनाव चिह्न पर चुनाव आयोग ने फैसला रिजर्व रखा

नयी दिल्ली : समाजवादी पार्टी के साइकिल चुनाव चिह्न पर आज चुनाव आयोग ने अपना फैसला सुरक्षित लिया. पार्टी के मुलायम सिंह यादव गुट व अखिलेश यादव गुट ने इस चुनाव चिह्न पर अपना-अपना हक जताया है. इस मामले को लेकर आज चुनाव आयोग में दिन भर लंबी सुनवाई चली और दोनों पक्ष के वकीलों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2017 8:03 AM

नयी दिल्ली : समाजवादी पार्टी के साइकिल चुनाव चिह्न पर आज चुनाव आयोग ने अपना फैसला सुरक्षित लिया. पार्टी के मुलायम सिंह यादव गुट व अखिलेश यादव गुट ने इस चुनाव चिह्न पर अपना-अपना हक जताया है. इस मामले को लेकर आज चुनाव आयोग में दिन भर लंबी सुनवाई चली और दोनों पक्ष के वकीलों की दलील को चुनाव आयोग ने सुना. अब इस बात को लेकर भी कयास लगाया जा रहा है कि क्या चुनाव आयोग दोनों धड़ों से कुछ समय के लिए साइकिल चुनाव चिह्न को सीज कर लेगा?

दिन भर में क्या-क्या हुआ?

-सूत्रों का कहना है कि चुनाव आयोग आज अपने फैसले को रिजर्व रख सकता है. साथ ही यह भी संभावना जतायी जा रही है कि वह साइकिल चुनाव चिह्न को कुछ समय के लिए फ्रीज कर सकता है.

-लंच टाइम खत्म हो चुका है, लेकिन अभी आयोग से इस संबंध में कोई सूचना नहीं आयी है. हालांकि अखिलेश यादव गुट के वकीलनेकहा कि पूरी ताकत से कपिल सिब्बल के नेतृत्व में आयोग ने पक्ष रखा है. उम्मीद है, हमारे पक्ष में फैसला आयेगा.

-चुनाव आयोग में चल रही बैठक खत्म हो चुकी है.दोनोंगुटों अपना-अपना पक्ष रख चुके हैं. चुनाव आयोग 3 बजे मामले को लेकर लंच के बाद सुनवाई कर सकता है.

-चुनाव आयोग के सूत्रों के हवाले से खबर है कि साइकिल को लेकर आयोग का फैसला सुरक्षित रख सकता है.

-समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय महासचिव अशोक प्रधान थामेंगे भाजपा का दामन

-सपा के दोनों गुटो ने निर्वाचन आयोग के समक्ष अपना पक्ष रख दिया है. दोनो गुटों के नेता,नामी वकील आयोग में मौजूद हैं.


चुनाव चिह्न पर दावेदारी को लेकर सुबह में क्या हुआ था?

लखनऊ/दिल्ली : समाजवादी पार्टी में जारी घमासान के बीच साइकिलचुनावचिह्न किसको मिलेगा, इस पर आजसुबह मुलायम सिंह यादव और शिवपाल यादव चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचे. उनके पहुंचने के कुछ देर बाद अखिलेश समर्थक भी निर्वाचन आयोग के ऑफिस पहुंचे. अखिलेश खेमे से रामगोपाल यादव, किरणमय नंदा और नरेश अग्रवाल आयोग के दफ्तर पहुंचे.

इधर, वरिष्ठ समाजवादी पार्टी नेता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि यूपी की जनता चाहती है कि अखिलेश दोबारा मुख्‍यमंत्री बनें.

समाजवादी पार्टी के दोनों गुट ने खुद को असली समाजवादी पार्टी बताते हुए साइकल चुनाव चिह्न पर अपना दावा ठोंका है. अखिलेश गुट ने अपने साथ 90 प्रतिशत विधायक होने की बात कही है, वहीं मुलायम सिंह यादव ने भी चुनाव आयोग में साइकिल चुनाव चिह्न स्वयं को देने की अपील कर चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version