लखनऊ: मुलायम सिंह यादव ने कभी-भी उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का दामन नहीं थामा, लेकिन उन्हीं के बेटे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अब कांग्रेस से गंठबंधन करने की तैयारी कर रहे हैं. ऐसी खबर है कि इसी हफ्ते अखिलेश यादव और राहुल गांधी मिल कर उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ने का एलान कर सकते हैं हालांकि अभी तक इस गंठबंधन को लेकर किसी भी बड़े नेता का बयान नहीं आया है.
इसी बीच खबर है कि दोनों दलों में गठबंधन की चर्चा के बीच मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और सांसद डिंपल यादव ने प्रियंका गांधी को फोन पर जन्मदिन की शुभकमानाएं दीं. जानकारों की माने तो दोनों दलों में बातचीत की एक कड़ी डिंपल और प्रियंका भी हैं जिनके बीच मुलाकात की खबरें कुछ दिन पहले ही आयी थी.
इधर, आज साईकिल चुनाव चिन्ह को लेकर अखिलेश गुट और मुलायम गुट के दावों पर फैसला सुनाएगा. इससे पहले गुरुवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंत्रियों और विधायकों से कहा कि वे टिकट की चिंता न करें. अपने निकट सहयोगियों से चुनावी रणनीति तैयार की. सपा के विवादित अधिवेशन में मुख्यमंत्री को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जाने के बाद पैदा हाल में चुनाव निशान ‘साइकिल’ पर दावे को लेकर जहां सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव अपने छोटे भाई शिवपाल सिंह यादव के साथ दिल्ली में डेरा जमाये हुए हैं. वहीं अखिलेश ने पांच काली दास मार्ग स्थित अपने आवास पर मंत्रियों, विधायकों तथा कार्यकर्ताओं के साथ कल करीब डेढ़ घंटे तक गहन चर्चा की.
अखिलेश ने कहा कि चुनाव निशान के विवाद में मत फंसिए. यह चुनाव आयोग के पास है. इसका समाधान हो जायेगा.