यूपी विधानसभा चुनाव : आज जारी हो सकती है भाजपा की पहली सूची

लखनऊ : यूपी चुनाव को लेकर सभी पार्टियों की तैयारी चरम पर है. बसपा ने उम्मीदवारों की सूची पहले ही जारी कर दी है. उधर आज बीजेपी भी उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है. दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद नामों की घोषणा की जायेगी. ... यूपी विधानसभा चुनाव के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2017 11:20 AM

लखनऊ : यूपी चुनाव को लेकर सभी पार्टियों की तैयारी चरम पर है. बसपा ने उम्मीदवारों की सूची पहले ही जारी कर दी है. उधर आज बीजेपी भी उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है. दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद नामों की घोषणा की जायेगी.

यूपी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के उम्मीदवारों की सूची आज जारी हो सकती है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह कल दिनभर पार्टी के नेताओं के साथ बैठक करते रहे. इस बैठक के दौरान भाजपा में यूपी के दिग्गज नेता मौजूद थे. अमित शाह के घर में हुई बैठक गृहमंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र , पार्टी उपाध्यक्ष ओम माथुर, यूपी भाजपा अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य , संगठन मंत्री सुनील बंसल, योगी आदित्यनाथ मौजूद थे.

आज दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी. अंदरखाने से यह भी खबर आ रही है कि चुनाव से ठीक पहले एसपी, बीएसपी , आरएलडी और कांग्रेस से करीब 22 विधायक भाजपा में शामिल हुए हैं. इन विधायकों को भी टिकट दिये जाने की संभावना है.