लखनऊ : उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज अधिसूचना जारी की जायेगी और इसके साथ ही नामाकंन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. पहले चरण में पश्चिमी उत्तरप्रदेश के 15 जिलों की 73 सीटों के लिए 11 फरवरी को वोटिंग होगी. इस चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया आज शुरू होगी और 24 जनवरी को खत्म होगी, जबकि नाम वापसी की आखिरी तारीख 27 फरवरी है. पहले चरण में शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज जिलों की अलग-अलग सीटों पर वोट पड़ेंगे.
उत्तरप्रदेश विधानसभा के लिए बसपा पहले ही अपने नामों का एलान कर चुकी है, जबकि इस चरण को ध्यानमेंरखतेहुए कल भाजपा ने भी अपने नामों का एलान कर दिया है. वहीं, सत्ताधारी समाजवादी पार्टी के चुनाव चिह्न व नाम का विवाद कल चुनाव आयोग सुलझा लिये जाने आैर अखिलेश यादव के पक्ष में फैसला दिये जाने के बाद अब उनके द्वारा नामों के एलान पर सबकी नजरें टिकी हैं. हालांकि अखिलेश के रणनीतिकार रामगोपाल यादव ने कहा है कि जिन्हें चुनाव लड़ना है, उन्हें इसकी जानकारी है और वे इलाके में हैं, हालांकि हम एक-दो दिन में अपनी लिस्ट जारी कर देंगे.
बदले राजनीतिक हालात में अब समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच भी गंठबंधन होना लगभग तय है और इस दिशा में आज किसी भी समय कोई बड़ी खबर आ सकती है. संभव है कि गंठबंधन को आखिरी स्वरूप देने से पहले राहुल गांधी व अखिलेश यादव की मुलाकात हो.