कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी पर लगाया आचार संहिता उल्लंघन का आरोप, चुनाव आयोग से शिकायत की

लखनऊ : कांग्रेस नेता केसी मित्तल ने चुनाव आयोग से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा की शिकायत की है और इनपर चुनाव आचार संहिता के उल्लघंन का मामला दर्ज करने का अनुरोध किया है. मित्तल का आरोप है कि 12 जनवरी को प्रधानमंत्री ने रामायण दर्शन प्रदर्शनी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संबोधित किया. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2017 12:41 PM


लखनऊ :
कांग्रेस नेता केसी मित्तल ने चुनाव आयोग से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा की शिकायत की है और इनपर चुनाव आचार संहिता के उल्लघंन का मामला दर्ज करने का अनुरोध किया है. मित्तल का आरोप है कि 12 जनवरी को प्रधानमंत्री ने रामायण दर्शन प्रदर्शनी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन को चुनावी अभियान में बदल दिया और उसे धार्मिक रूप प्रदान कर दिया. उन्होंने लोगों को भड़काने के लिए भगवान श्री राम, अयोध्या, रामराज्य, हनुमानजी और भरत का बार-बार जिक्र किया.

गौरतलब है कि कुछ ही दिनों पहले भाजपा ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव आयुक्त से शिकायत की थी कि उन्होंने कांग्रेस के चुनाव चिह्न के जरिये लोगों के धार्मिक भावना को भड़काने का काम किया है. इसलिए वे अपना बयान वापस लें. राहुल गांधी ने कहा था कि मुझे कांग्रेस का हाथ शिवजी, नानक, बुद्ध और महावीर के हाथों में नजर आता है.

भाजपा नेता और मुजफ्फरनगर दंगे के आरोपी संगीत सोम के समर्थकों के खिलाफ भी चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करायी गयी है. उनपर यह आरोप लगा था कि वे विवादास्पद वीडियो दिखाकर प्रचार अभियान चला रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version