मायावती का अखिलेश पर पलटवार, डर से नहीं की गुंडों पर कार्रवाई
लखनऊ : बहुजन समाप पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर पलटवार किया है. अखिलेश द्वारा अपना घोषणा पत्र जारी करने के दो घंटे बाद मायावती ने एक प्रेस कान्फ्रेंस कर कहा कि सिर्फ आधुनिक पुलिसिंग की व्यवस्था कर दिये जाने से राज्य की स्थिति नहीं […]
लखनऊ : बहुजन समाप पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर पलटवार किया है. अखिलेश द्वारा अपना घोषणा पत्र जारी करने के दो घंटे बाद मायावती ने एक प्रेस कान्फ्रेंस कर कहा कि सिर्फ आधुनिक पुलिसिंग की व्यवस्था कर दिये जाने से राज्य की स्थिति नहीं सुधरेगी. उन्होंने कहा कि इस सरकार को गुंडों, माफियाओं एवं सांप्रदायिक तत्वों पर कार्रवाई करना चाहिए. मायावती ने कहा किलेकिन अखिलेश यादव की सरकार ऐसा नहीं करेगी, क्योंकि ऐसा करने से उनकी पार्टी ही खत्म हो जायेगी.
मायावती ने कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अाज अपना घोषणा पत्र जारी करने के दौरान हमारे चुनाव चिह्न का प्रचार किया है, उकसे लिए हम उनके आभारी रहेंगे. मायावती ने अखिलेश के चुनावी घोषणा पत्र पर कटाक्ष करते हुए निराशाजनक बताया. उन्होंने कहा कि जनता देखती रही है कि पहले पांच साल कामौका मिला और किसम-किसम के वादे किये उसे पूरी तरह नहीं निभाया.