13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुल्‍तानपुर में अखिलेश का मोदी सरकार पर हमला, कहा, पैसा काला नहीं होता, लेनदेन काला होता है

लखनऊ :कांग्रेस के साथ गंठबंधन के बाद समाजवादी पार्टी अध्‍यक्ष व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव आज सुल्‍तानपुर से अपनी चुनावी अभियान की शुरुआत की. अखिलेश यादव ने कहा, मेरी यह पहली सभा है. नेता जी ने पिछले चुनाव में जो घोषणा पत्र जारी किया था उसे हमारी सरकार ने पूरा किया है. इस चुनाव में भी […]

लखनऊ :कांग्रेस के साथ गंठबंधन के बाद समाजवादी पार्टी अध्‍यक्ष व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव आज सुल्‍तानपुर से अपनी चुनावी अभियान की शुरुआत की. अखिलेश यादव ने कहा, मेरी यह पहली सभा है. नेता जी ने पिछले चुनाव में जो घोषणा पत्र जारी किया था उसे हमारी सरकार ने पूरा किया है. इस चुनाव में भी समाजवादी पार्टी की ओर से जो वायदे किये गये हैं वे सारे वायदे पूरे किये जाएंगे. उन्‍होंने कहा, जनता ने मन बना लिया है कि यहां से अगर चुनाव में कोई जीतकर जाएगा तो वो है ‘साइकिल’.

* अखिलेश का नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना

अखिलेश यादव ने अपने पहले चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्‍होंने कहा, लोकसभा चुनाव में ‘सबका साथ, सबका विकास’ के वादे करने वाली पार्टी को जीता दिया गया. मैं आप लोगों से पूछना चाहता हूं कि कहां है ‘अच्‍छे दिन’.

* नोटबंदी पर भी मोदी सरकार पर निशाना

अखिलेश यादव ने नोटबंदी की घोषणा पर केंद्र सरकार पर हमला किया. उन्‍होंने कहा, नोटबंदी ने पूरे देश को परेशान कर दिया. पूरे देश को लाइन में खड़ा कर दिया. मैं बोलता हूं कि पैसा काला नहीं होता लेन-देन काला होता है. नोटबंदी से देश को कोई लाभ नहीं हुआ. लाइनों में केंद्र सरकार ने देश की महिलाओं माताओं और गरीबों को परेशान होने के लिए खड़ा कर दिया.

* महिलाओं के लिए कई बड़ी घोषणाएं

अखिलेश यादव ने सुल्‍तानपुर में अपनी पहली चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, अगर समाजवादी की सरकार बनती है तो हम गरीब महिलाओं को कई सुविधाएं देंगे. गरीब महिलाओं को पेंशन दिया जाएगा. अखिलेश यादव ने 1 करोड़ गरीब महिलाओं को पेंशन योजना से जोड़ने का वायदा किया. साथ ही उन्‍होंने महिलाओं को प्रेशर कूकर देने की भी घोषणा की. अखिलेश यादव ने कहा, गरीबों को महीने में एक किलो घी देंगे.

* सपा सरकार ने किसानों को सबसे अधिक मुआवजा दिया : अखिलेश

सुल्‍तानपुर में मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि सपा सरकार ने राज्‍य के किसानों को सबसे अधिक मुआवजा दिया है. किसानों से जो भी जमीनें ली गयी हैं उन्‍हें 4 गुना अधिक मुआवजा दिया गया है.

* युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिएदिया जाएगावोकेशनल ट्रेनिंग : अखिलेश

अखिलेश यादव ने अपनी पहली चुनावी सभा में कहा, सुल्‍तानपुर के युवाओं में बड़ी प्रतिभा है. हमारा रात्‍य युवाओं से भरा है. इसलिए यहां के युवाओं को रोजगार देना हमारी पहली प्राथमिकता रही है और आगे भी रहेगी. अगर सपा की सरकार बनती है तो यहां के युवाओं को वोकेशनल ट्रेनिंग दी जाएगी जिससे अधिक से अधिक युवा रोजगार से जुड़ सकेंगे. अखिलेश यादव ने कहा, हमारी सरकार ने बड़ी संख्‍या में पुलिस बहाली की है. 32 हजार पुलिस बहाली हमारी सरकार कर चुकी है. उन्‍होेंने कहा कि बहाली के लिए लोगों को बहुत भागना पड़ता है, लेकिन अगर हमारी सरकार बनती है तो पुलिस बहाली के लिए यहां के छात्र-छात्राएं 10वीं और 12वीं की परीक्षा कर दौड़ निकालकर सीधे नौकरी पा सकेंगे.

* अमेरिका ने सड़कें बनायी, सड़कों ने अ‍मेरिका को बनाया

अपने चुनावी अभियान की शुरुआत करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, अमेरिका आज सबसे शक्तिशाली देश है. अमेरिका शक्तिशाली क्‍यों है. क्‍योंकि अमेरिका ने सड़कें बनायी हैं और सड़कों ने अमेरिका को बनाया है. अमेरिका की ही तरह हमारी सरकार ने भी सड़कों पर पूरा ध्‍यान दिया है. आगरा से लखनऊ तक तेज रफ्तार वाली सड़क बनकर तैयार है और सुल्‍तानपुर से होकर भी तेज रफ्तार वाली सड़क गुजरेगी.

* अखिलेश यादव ने सरकार की उपलब्धि गिनायी

मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने आगामी चुनाव में सपा को वोट करने के आग्रह के साथ अपने सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया. उन्‍होंने कहा, सपा सरकार ने यहां के होनहार बच्‍चों को मुफत में लौपटॉप दिया है. सपा स्‍मार्टफोन के लिए करीब 1 करोड़ लोगों ने पंजिकरण कराया है. सरकार ने सपा स्‍मार्टफोन योजना इसलिए आरंभ किया है क्‍योंकि इससे भ्रष्‍टाचार में रोक लगेगी. जिसे भी कोई परेशानी को अब लोग सीधे सरकार से जुड़ सकते हैं और अपनी समस्‍याएं बता सकते हैं. पुलिस अगर परेशन कर रही है तो उनकी भी आप शिकायत कर सकते हैं कार्रवाई की जाएगी.

* ज्‍योतिषी की सलाह पर सुल्‍तानपुर से किया चुनावी अभियान की शुरुआत !

कांग्रेस के साथ गंठबंधन के बाद समाजवादी पार्टी अध्‍यक्ष व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव आज से अपने चुनावी अभियान की शुरुआत कर दिया है. लेकिन अखिलेश ने आज ऐसे जगह पर चुनावी रैली को संबोधित किया जहां पांचवें चरण में मतदान होने हैं.

अखिलेश के इस चुनावी अभियान को लेकर सवाल उठने लगे हैं. ऐसा इसलिए क्‍योंकि उन्‍होंने पहले और दूसरे चरण की जगह पांचवें चरण वाले चुनावी क्षेत्र से अभियान की शुरुआत कर रहे हैं, आखिर क्‍या वजह है ?. बताया जा रहा है कि अखिलेश यादव को किसी ज्‍योतिषी ने सलाह दी है कि वो अपने चुनावी अभियान की शुरुआत सुल्‍तानपुर से ही करें.

* गंटबंधन के बाद राहुल गांधी के साथ अब मंच साझा करेंगे अखिलेश
अखिलेश यादव और कांग्रेस के बीच विधानसभा चुनाव को लेकर गंठबंधन हो चुका है. डील पक्‍की होने के बाद मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी अब एक मंच पर नजर आने वाले हैं. बताया जा रहा है दोनों एक साथ चुनावी सभा को संबोधित करने वाले हैं.
* तीसरे चरण के लिए आज से नामांकन
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के लिए आज से नामांकन होना है. तीसरे चरण में 12 जिलों के 69 सीटों पर 19 फरवरी को मतदान होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें