UP Election: भाजपा की तीसरी लिस्ट जारी, पडरौना से ताल ठोकेंगे BSP से आए स्वामी
नयी दिल्ली/ लखनऊ : भाजपा ने मंगलवार शाम उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है जिसमें 67 उम्मीदवारों के नाम हैं. पार्टी ने इस लिस्ट में छठे और सातवें चरण के उम्मीदवारों के नाम जारी किए गए हैं. अब भाजपा को प्रदेश में 32 उम्मीदवारों की घोषणा और करनी […]
नयी दिल्ली/ लखनऊ : भाजपा ने मंगलवार शाम उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है जिसमें 67 उम्मीदवारों के नाम हैं. पार्टी ने इस लिस्ट में छठे और सातवें चरण के उम्मीदवारों के नाम जारी किए गए हैं. अब भाजपा को प्रदेश में 32 उम्मीदवारों की घोषणा और करनी है.
प्रदेश में कुछ दल भाजपा के साथ मिलकर लड़ रहे हैं अन्य 32 नामों में इन दलों के उम्मीदवारों के नाम भी आ सकते हैं. भाजपा की लिस्ट में बीएसपी से आए स्वामी प्रसाद मौर्य को पडरौना विधानसभा सीट से टिकट दिया है जबकि मोहनलालगंज के चुनावी मैदान की जिम्मेदारी आर के चौधरी को दी गई है, तो वहीं वाराणसी दक्षिण सीट से सात बार भाजपा विधायक रहे श्याम देव रॉय चौधरी का टिकट कट दिया गया है.
पत्थरदेवा से भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही का नाम है तो सुल्तानपुर से सूर्यभान सिंह, महराजगंज से जयमंगल कनौजिया और मझगवना से रामनरेश के नामों को सूची में जगह दी गई है. बीएसपी छोड़ भाजपा का दामन थामने वाले दारा सिंह चौहान को मधुबन विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है. उल्लेखनीय है कि दारा सिंह चौहान भाजपा के ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष हैं.
गौर हो कि भाजपा की दूसरी लिस्ट में 155 नाम थे और पहली लिस्ट में 149 लोगों के नाम थे. अब तक कुल 304 उम्मीदवार घोषित हो चुके हैं. आपको यह दिला दें कि भाजपा ने 2012 में हुए विधानसभा चुनावों में कुल 47 सीटों पर जीत का परचम फहराया था जबकि 2014 के लोकसभा चुनावों में उसने सूबे की 80 लोकसभा सीटों में से 71 सीटों पर कब्जा जमाया था.