सपा के मुख्‍तार मायावती के संपर्क में, साइकिल नहीं अब करेंगे हाथी की सवारी !

लखनऊ : समाजवादी पार्टी में पिता और पुत्र के बीच विवाद खत्‍म होने के बाद अब पार्टी टिकट को लेकर बवाल मचा हुआ है. सपा की बागडोर अपने हाथों में लेने के बाद अखिलेश यादव पिता मुलायम सिंह यादव के कुछ खास लोगों को आगामी चुनाव में पार्टी का टिकट नहीं दिया है. इन नामों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2017 9:26 AM

लखनऊ : समाजवादी पार्टी में पिता और पुत्र के बीच विवाद खत्‍म होने के बाद अब पार्टी टिकट को लेकर बवाल मचा हुआ है. सपा की बागडोर अपने हाथों में लेने के बाद अखिलेश यादव पिता मुलायम सिंह यादव के कुछ खास लोगों को आगामी चुनाव में पार्टी का टिकट नहीं दिया है. इन नामों में चाचा शिवपाल का भी नाम है.

इधर पार्टी टिकट नहीं मिलने से सपा के बाहुबलीनेता मुख्‍तार अंसारी भी नाराज हैं. ऐसी खबर आ रही है कि मुख्‍तार बंधु बहुजनसमाजवादी पार्टी की प्रमुख मायावती के संपर्क में हैं.

पिछले की साल अंसारी की कौमी एकता दल पार्टी का विलय सपा में हुआ था, लेकिन समय सपा में मुलायम सिंह की चलती थी. अब सपा में काफी बदलाव हो चुका है. पार्टी की बागडोर अब मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव के हाथों में है. वैसे में अखिलेश ने बाहुबली नेता मुख्‍तार अंसारी का पत्ता साफ कर दिया और उन्‍हें टिकट नहीं दिया. मऊ से सपा ने अख्‍तर अंसारी को टिकट दिया है.
इधर बताया जा रहा है कि मुख्‍तार के भाई अफजाल और बेटे को बीएसपी मऊ से टिकट दे सकती है. बताया यह भी जा रहा है कि मुख्‍तार बंधु और बीएसपी के बीच आखिरी दौर की बातचीत हो रही है.
* कौन हैं मुख्‍तार अंसारी
मुख्‍तार अंसारी सपा के नेता हैं. जिनके ऊपर 2005 में भाजपा नेता की हत्‍या का आरोप लगा था और उन्‍हें जेल की सजा भी हुई. जेल में रहते हुए भी उन्‍होंने सपा की टिकट से चुनाव जीता. उन्‍होंने लगातार चार बार जीत दर्ज की. मुख्‍तार की पार्टी कौमी एकता दल का 2016 में सपा में विलय हुआ था.

Next Article

Exit mobile version