अखिलेश-डिंपल से 29 को मिलेंगे राहुल गांधी, बनेगी रणनीति

लखनऊ : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आगामी 29 तारीख को अखिलेश यादव और डिंपल यादव से मिलने वाले हैं. इस मुलाकात के बाद सपा और कांग्रेस के बीच तमाम बातें स्पष्ट हो जायेंगी और विधानसभा चुनाव को लेकर दोनों पार्टियां साथ मिलकर रणनीति बनायेगी. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए तमाम कयासों के बाद सपा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2017 3:22 PM

लखनऊ : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आगामी 29 तारीख को अखिलेश यादव और डिंपल यादव से मिलने वाले हैं. इस मुलाकात के बाद सपा और कांग्रेस के बीच तमाम बातें स्पष्ट हो जायेंगी और विधानसभा चुनाव को लेकर दोनों पार्टियां साथ मिलकर रणनीति बनायेगी.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए तमाम कयासों के बाद सपा और कांग्रेस का गठबंधन हो गया है. गठबंधन की चाह दोनों पक्ष को थी, लेकिन कुछ बातों पर जिच थी. सपा इस बाता से भी नाखुश थी कि राहुल गांधी खुद आकर गठबंधन की बात नहीं कर रहे, हालांकि प्रियंका गांधी की पहल पर सपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन हुआ.
सूत्रों के हवाले से ऐसी खबरें भी आ रहीं है कि राहुल और अखिलेश चुनाव प्रचार के दौरान मंच साझा करेंगे. इधर आज कांग्रेस ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट दूसरे फेज के चुनाव के लिए जारी कर दी है. इस लिस्ट में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मनमोहन सिंह, प्रियंका गांधी सहित 40 लोगों का नाम है.

Next Article

Exit mobile version