रालोद प्रमुख अजित सिंह ने कहा, भाजपा से नहीं मिलायेंगे हाथ
लखनऊ : रालोद प्रमुख अजित सिंह ने आज कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है लेकिन वह भाजपा से हाथ नहीं मिलाएंगे. सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश में जनता बदलाव चाहती है. गरीब, किसान, नौजवान हर वर्ग परेशान है. वर्तमान सपा सरकार विज्ञापनों में विकास के दावे कर रही है […]
लखनऊ : रालोद प्रमुख अजित सिंह ने आज कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है लेकिन वह भाजपा से हाथ नहीं मिलाएंगे. सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश में जनता बदलाव चाहती है.
गरीब, किसान, नौजवान हर वर्ग परेशान है. वर्तमान सपा सरकार विज्ञापनों में विकास के दावे कर रही है लेकिन दरअसल कोई विकास नहीं हुआ है.’ उन्होंने सवालों के जवाब में कहा कि भाजपा के साथ रालोद हाथ नहीं मिलाएगी. जब पूछा गया कि सपा और कांग्रेस के साथ गठबंधन की बात क्यों टूटी, तो बोले कि उन्होंने भी अखबारों और चैनलों में इस बारे में खबरें देखी हैं लेकिन गठबंधन को लेकर उनकी किसी से बात नहीं हुई. मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा, इस सवाल पर अजित सिंह ने जयंत चौधरी का नाम लिया, जो उनके बेटे हैं.