UP election : भाजपा का घोषणापत्र जारी, विकास के तमाम वादों के साथ-साथ, फिर याद आये रामलला
लखनऊ : आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी का घोषणापत्र जारी किया. इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश को विकास के रास्ते पर ले जाने हेतु पार्टी द्वारा किये गये तमाम वादों का जिक्र किया. इस घोषणा पत्र में पार्टी ने संवैधानिक तरीके से अयोध्या में राममंदिर बनाने का वादा […]
लखनऊ : आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी का घोषणापत्र जारी किया. इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश को विकास के रास्ते पर ले जाने हेतु पार्टी द्वारा किये गये तमाम वादों का जिक्र किया. इस घोषणा पत्र में पार्टी ने संवैधानिक तरीके से अयोध्या में राममंदिर बनाने का वादा भी किया. इस मौके पर सवालों के जवाब देते हुए अमित शाह ने कहा कि वर्तमान स्थिति में हम सरकार बनाने की ओर अग्रसर हो गये हैं. प्रदेश में कांग्रेस पार्टी जीरो है और सपा परिवार में उलझी है. उन्होंने मुसलमानों को टिकट नहीं देने के प्रश्न पर कहा कि हम जीतने वाले उम्मीदवारों को टिकट देते हैं, यह नहीं देखते कि वह हिंदू है या मुसलमान.
शाह ने कहा कि इस घोषणापत्र को नौ खंडों में बांटा गया है. उन्होंने कहा कि किसानों से कर्ज पर ब्याज नहीं लिया जायेगा. गन्ना किसानों को तुरंत भुगतान किया जायेगा. कृषि मजदूरों को दो लाख का बीमा दिया जायेगा. डेढ़ लाख पुलिसकर्मियों की नियुक्ति की जायेगी. डेयरी विकास फंड का गठन होगा. अपराध रोकने और प्रदेश में कानून व्यवस्था बहाल करने के लिए अपराधियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई होगी. मजदूरों के अवैध कत्लखाने बंद कराये जायेंगे.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बहाल करने के लिएप्राथमिकी दर्ज कराने में किसी भी तरह का भेदभाव नहीं किया जायेगा. एंटी भू-माफिया फोर्स का गठन किया जायेगा. युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की जायेगी. वर्ग-3 और वर्ग-4 की नियुक्तियों में इंटरव्यू समाप्त कर दिया जायेगा. युवाओं को मुफ्त लैपटॉप और एक जीबी इंटरनेट फ्री दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अभी एक ही जाति के लोगों को नौकरी में प्राथमिकता दी जा रही थी, लेकिन हम भेदभावपूर्ण नियुक्तियों को बंद करेंगे. लड़कियों को ग्रेजुएशन तक मुफ्त शिक्षा दी जायेगी. साथ ही प्रदेश में 90 प्रतिशत यूपी के युवाओं को ही नौकरी मिले, ऐसी व्यवस्था की जायेगी.
अमित शाह ने कहा कि उज्जवला योजना के तहत सभी गरीब परिवारों में एलपीजी कनेक्शन पहुंचाने का प्रयास किया जायेगा. गरीबों के लिए कल्याण कार्ड बनाया जायेगा. पांच साल में हर घर में 24 घंटे बिजली पहुंचाने का काम किया जायेगा. गरीबों को सौ यूनिट बिजली, तीन रुपये प्रति यूनिट की दर से मिलेगी. छह शहरों में हेलिकॉप्टर सेवा शुरू की जायेगी. कानपुर और गोरखपुर में जल्दी ही मेट्रो सेवा शुरू की जायेगी. लखनऊ-नोएडा के मेट्रो का विस्तार किया जायेगा.
महिला सुरक्षा के लिए विशेष टास्क फोर्स का गठन किया जायेगा. साथ ही सौ फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाये जायेंगे. कॉलेज-स्कूल में लड़कियों को सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए एंटी रोमियो दल बनाया जायेगा. ट्रिपल तलाक के मुद्दे पर शाह ने कहा कि हम मुस्लिम महिलाओं से बात कर इस मुद्दे पर निर्णय लिया जायेगा.शाह ने कहा कि प्रदेश में 25 नये मेडिकल कॉलेज बनाये जायेंगे. छह एम्स खोले जायेंगे.
घोषणा पत्र की जानकारी देते हुए अंतिम में अमित शाह ने राम मंदिर का जिक्र कर ही दिया और कहा कि अयोध्या में राम मंदिर संवैधानिक तरीके से निर्माण किया जायेगा. उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि भाजपा के संकल्प पत्र को प्रदेश की जनता का समर्थन मिलेगा और हमें सरकार बनाने का मौका मिलेगा.
घोषणापत्र जारी करते हुए शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी. भाजपा का घोषणा पत्र जारी करने के लिए हमने 30 लाख लोगों की राय जानी है. पिछले 15 सालों से उत्तर प्रदेश का विकास नहीं हुआ है. हमने बीमारू राज्यों को विकास की ओर अग्रसर किया, उदाहरण स्वरूप राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे राज्य हैं. अगर उत्तर प्रदेश में हमें मौका मिला तो हम इस बीमारू प्रदेश को भी विकसित कर देंगे.
अमित शाह ने लोकसभा चुनाव में प्रदेश की जनता द्वारा दिये गये समर्थन के लिए उनका धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि प्रदेश के सर्वागींण विकास के लिए प्रदेश में सरकार का बदलना बहुत जरूरी है. केंद्र योजनाएं तो बनाती हैं, लेकिन उसे अमलीजामा पहनना राज्य सरकार का काम है, इसलिए प्रदेश में ऐसी सरकार होनी चाहिए, जो केंद्र के साथ मिलकर काम करे.शाह ने कहा कि हम इस संकल्प के साथ प्रदेश की जनता के सामने हैं कि पिछले 15 सालों से प्रदेश की जो बदहाली हुई है, उसे हम दूर करेंगे और प्रदेश को बीमारू राज्य नहीं रहने देंगे.
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया. घोषणापत्र जारी करने के लिए अमित शाह दोपहर तीन बजे के आसपास लखनऊ पहुंचे . भाजपा के घोषणापत्र को ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र’ नाम दिया गया है. अमित शाह के साथ पीयूष गोयल, भूपेंद्र यादव, केशव प्रसाद मौर्य, ओम माथुर और योगी आदित्यानाथ भी मौजूद हैं.