बीजेपी पहले पुराने वायदे पूरा करके दिखायें : मायावती

लखनऊ : बसपा प्रमुख मायावती ने आज भाजपा के घोषणापत्र पर निशाना साधा है. मायावती ने कहा कि लोकसभा चुनाव के घोषणा पत्र में किये गये वायदे अभी तक पूरे नहीं किये गये हैं. इस परिस्थिति में भारतीय जनता पार्टी को यूपी विधानसभा के लिए घोषणा पत्र जारी करने का हक नहीं है. उन्होंने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2017 5:42 PM

लखनऊ : बसपा प्रमुख मायावती ने आज भाजपा के घोषणापत्र पर निशाना साधा है. मायावती ने कहा कि लोकसभा चुनाव के घोषणा पत्र में किये गये वायदे अभी तक पूरे नहीं किये गये हैं. इस परिस्थिति में भारतीय जनता पार्टी को यूपी विधानसभा के लिए घोषणा पत्र जारी करने का हक नहीं है. उन्होंने कहा कि बीजेपी हवा -हवाई वादे किये हैं. जनता बीजेपी से बदला लेगी.

उन्होंने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह खुद अपराधिक छवि के है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के ऊपर अपराधिक मुकदमा चल रहा है, ऐसे में वो कोई कैसे राज्य को अपराधमुक्त कर सकता है. बीजेपी की गलत नीतियों से जनता की परेशानी बढ़ी है. दलित वर्ग कभी भी बीजेपी के झांसे में नहीं आयेगी . ये लोग सत्ता में आते ही दलितों और ओबीसी समुदाय के आरक्षण को खत्म कर देंगे. यूपी में अल्पसंख्यक वर्ग का बुरा हाल है. उत्तर प्रदेश में 500 से ज्यादा दंगे मुसलिम समुदाय ने देखे हैं. मायावती ने कहा कि नोटबंदी का फैसला बिना सोच -समझकर लिया गया है. नोटबंदी के परेशानियों को जनता भूलेगी नहीं .

Next Article

Exit mobile version