मुलायम को रास नहीं आया राहुल-अखिलेश का साथ, गंठबंधन के लिए नहीं करेंगे प्रचार

लखनऊ : सपा-कांग्रेस गठबंधन को लेकर कयासों की बादल अभी छंटे ही थे कि मुलायम सिंह ने गठबंधन को लेकर नाराजगी प्रकट कर दी है. उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान कहा कि सपा अकेले चुनाव लड़कर जीत दर्ज करने में सक्षम है ऐसे में कांग्रेस से गठबंधन की कोई जरूरत नहीं थी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2017 9:05 PM

लखनऊ : सपा-कांग्रेस गठबंधन को लेकर कयासों की बादल अभी छंटे ही थे कि मुलायम सिंह ने गठबंधन को लेकर नाराजगी प्रकट कर दी है. उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान कहा कि सपा अकेले चुनाव लड़कर जीत दर्ज करने में सक्षम है ऐसे में कांग्रेस से गठबंधन की कोई जरूरत नहीं थी. मैं कहीं भी चुनाव प्रचार के लिए जाने वाला नहीं हूं. मुलायम सिंह यादव ने स्पष्ट करते हुए कहा कि मैं इस गठबंधन के खिलाफ हूं. अखिलेश ने हमारे नेताओं को टिकट नहीं दिया, अब वो क्या करेंगे. पांच साल के लिए मौका गंवा दिया.

गौरतलब है कि सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब आज रविवार को अखिलेश यादव व राहुल गांधी ने साझा प्रेस कॉफ्रेन्स व रोड शो किया था. बताया जा रहा है कि प्रेस कॉफ्रेन्स के दौरान अखिलेश थोड़े असहज नजर आ रहे थे. पत्रकारों के तीखे सवालों का जवाब देने में अखिलेश बचते नजर आये.

Next Article

Exit mobile version