profilePicture

राहुल-अखिलेश ने दिये प्‍लान 2019 के संकेत, ‘पीपीपी” मोड पर करेंगे काम

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन को राहुल गांधी ने ‘गंगा-जमुना’ का संगम करार दिया. संयुक्‍त रूप से चुनाव प्रचार का आगाज करते हुए राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने प्‍लान 2019 के संकेत दिये.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2017 9:36 AM
an image

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन को राहुल गांधी ने ‘गंगा-जमुना’ का संगम करार दिया. संयुक्‍त रूप से चुनाव प्रचार का आगाज करते हुए राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने प्‍लान 2019 के संकेत दिये.

दोनों ने साफ किया कि सपा और कांग्रेस 2019 लोकसभा चुनाव में भी साथ-साथ चल सकते हैं. राहुल-अखिलेश ने कल संयुक्‍त प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा कि यह संभव है कि 2019 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और सपा के बीच गंबंधन बना रहे.

* राहुल-अखिलेश का भाजपा-आरएसएस पर साझा हमला
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और सपा अध्‍यक्ष व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने कल प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में भापजा और सपा पर साझा हमला बोला. राहुल ने कहा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा की ‘नीयत’ साफ नहीं है और वह सपा के साथ मिलकर उनकी ‘क्रोध’ की राजनीति का मुकाबला करेंगे.
राहुल ने कहा, ‘‘इस गठबंधन से उनके अखिलेश (सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव) से निजी और राजनीतिक संबंध गहरे हुए हैं. यह गंगा और जमुना का संगम है, जिसमें से तरक्की की सरस्वती निकलेगी.’ उन्होंने कहा, ‘‘हम क्रोध और गुस्से की राजनीति को रोकना चाहते हैं क्योंकि इससे जनता को नुकसान हो रहा है. जो क्रोध भाजपा और संघ फैला रहे हैं, उसका मुकाबला करने के लिए हम एक साथ आये हैं क्योंकि उत्तर प्रदेश के डीएनए में क्रोध नहीं बल्कि प्रेम और भाईचारा है.’
* कांग्रेस के साथ 300 सीटों पर सपा को होगा कब्‍जा : अखिलेश
कांग्रेस के साथ मिलकर 300 से अधिक सीटों पर जीत का दावा करते हुए अखिलेश ने कहा, ‘‘साइकिल (सपा का चुनाव निशान) के साथ हाथ (कांग्रेस का निशान) हो तो सोचो रफ्तार कितनी होगी. हम दो पहिये हैं. विकास का और खुशहाली का. ये गठबंधन प्रेम और सदभाव बढ़ाने का काम करेगा.’
* ‘पीपीपी’ मोड पर काम करेंगे : राहुल
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की शैली में कहा कि हम ‘पीपीपी (प्रोग्रेस, प्रास्पेरिटी और पीस) यानी प्रगति, संपन्नता एवं शांति’ के लिए उत्तर प्रदेश में काम करेंगे. उनके साथ मौजूद अखिलेश ने एक कदम आगे बढते हुए कहा कि वह पीपीपी में एक ‘पी’ और जोड़ते हैं कि यह गठबंधन ‘पीपुल्स एलायंस’ जनता का गठबंधन बनकर उभरेगा.

Next Article

Exit mobile version