भाजपा नेता राणा का भड़काऊ बयान, बोले, जीते तो कैराना-देवबंद में लगा देंगे कर्फ्यू, वीडियो वायरल

लखनऊ : जैसे-जैसे उत्तर प्रदेश चुनाव का समय सामने आ रहा है वैसे-वैसे नेताओं के विवादित बोल सामने आने लगे हैं. इस मामले में भाजपा नेताओं ने बाजी मार ली है. यूपी में भाजपा उपाध्‍यक्ष सुरेश राणा ने भी एक जन सभा को संबोधित करते हुए विवादित बयान दे दिया है. जिसके बाद हंगामा शुरू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2017 10:24 AM

लखनऊ : जैसे-जैसे उत्तर प्रदेश चुनाव का समय सामने आ रहा है वैसे-वैसे नेताओं के विवादित बोल सामने आने लगे हैं. इस मामले में भाजपा नेताओं ने बाजी मार ली है. यूपी में भाजपा उपाध्‍यक्ष सुरेश राणा ने भी एक जन सभा को संबोधित करते हुए विवादित बयान दे दिया है. जिसके बाद हंगामा शुरू हो चुका है. राणा के बयान की निंदा हो रही है. राणा के बयान से भाजपा को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.

दरअसल यूपी की थाना भवन सीट से भाजपा उम्‍मीदवार सुरेश राणा ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अगर वह जीत जाते हैं तो कैराना, देवबंद और मुरादाबाद में कर्फ्यू लगा देंगे. राणा का विवादित बयान का वीडियो भी सामने आ गया है जो की सोशल मीडिया में वायरल हो गया है. इस वीडियो में राणा को साफ विवादित बयान देते हुए सुना जा सकता है.

विवाद बढ़ने के बादअपने बयान पर राणा ने सफाई देते हुए कहा कि मैंने तो सिर्फ इतना कहा कि इन इलाकों में गुंडागर्दी का बोलबाला है अगर मैं यहां से जीत गया तो गुंडागर्दी करने वाले भूमिगत हो जाएंगे और उन्‍हें शहर छोड़ना पड़ेगा तो कर्फ्यू जैसी स्थिति बन ही जाएगी. अगर गुंडागर्दी के खिलाफ बोलना सांप्रदायिकता है, आतंकियों के खिलाफ बोलना सांप्रदायिकता है. अगर ये सब सांप्रदायिकता है तो मुझे सांप्रदायिक कहलाने में कोई गुरेज नहीं है.

राणा ने शामली इलाके में रैली को संबोधित करते हुए कहा, अगर उन्‍होंने मैदान मार लिया तो देवबंद, कैराना और मुरादाबाद में कर्फ्यू लगा देंगे. उन्‍होंने कहा, भारत माता की जय के नारा के साथ शामिली से थाना भवन तक जूलुस निकाला जाएगा. दरअसल यह इलाका मुसलीम बहुल इलाका है.

* विवादों से राणा का पुराना नाता

सुरेश राणा ने पहली बार कोई विवादित बयान नहीं दिया है. इससे पहले भी वो काफी विवादों में रहे हैं. राणा का नाम मुजफ्फरनगर दंगों में भी आया था. अब चुनाव के समय इस तरह के बयान देकर भाजपा के लिए मुश्किलें बढ़ा दिया है.

Next Article

Exit mobile version