भाजपा की मानसिकता आरक्षण विरोधी : मायावती

लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) मुखिया मायावती ने आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर आरक्षण-विरोधी मानसिकता के तहत काम करने तथा इस मामले में लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया. मायावती ने यहां एक बयान में कहा कि शैक्षणिक, सामाजिक तथा आर्थिक पिछड़ेपन के आधार पर दलितों, आदिवासियों और अन्य पिछड़ा वर्ग के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2017 1:55 PM

लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) मुखिया मायावती ने आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर आरक्षण-विरोधी मानसिकता के तहत काम करने तथा इस मामले में लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया.

मायावती ने यहां एक बयान में कहा कि शैक्षणिक, सामाजिक तथा आर्थिक पिछड़ेपन के आधार पर दलितों, आदिवासियों और अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों को आरक्षण दिये जाने की व्यवस्था है, लेकिन आजादी के बाद से विभिन्न विरोधी पार्टियों खासकर कांग्रेस तथा भाजपा सरकारों की गलत नीतियों तथा नीयत के कारण अगड़ी जातियों तथा अल्पसंख्यक समाज के लोगों में गरीबी काफी बढ़ी है, इसलिए उन्हें उनकी गरीबी के आधार पर अलग से आरक्षण की व्यवस्था किये जाने की जरूरत है.

बसपा प्रमुख ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा कल एक टीवी साक्षात्कार में आरक्षण के संबंध में दिये गये कथित बयान पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि दलितों, आदिवासियों तथा अन्य पिछड़े वर्गों को मिलने वाली 50 प्रतिशत के आरक्षण में कटौती किये बिना ही अगड़ी जातियों तथा अल्पसंख्यक समाज के गरीबों को आर्थिक आधार पर आरक्षण की व्यवस्था की जा सकती है और यह बात भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को भी मालूम होनी चाहिए, लेकिन वह जानबूझकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं.

मायावती के दावे के मुताबिक शाह ने साक्षात्कार में कहा है कि अगड़ी जातियों तथा अल्पसंख्यक समाज के गरीबों को आर्थिक आधार पर आरक्षण दिये जाने से दलितों, आदिवासियों तथा अन्य पिछडों के इस आरक्षण में कटौती हो जायेगी. उन्होंने कहा कि बसपा इसे स्वीकार नहीं करेगी.

बसपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को खासकर आरक्षण के मामले में अपनी कथनी और करनी में जमीन-आसमान के अन्तर को मिटाकर सही मानसिकता से काम करना होगा.

Next Article

Exit mobile version