राहुल-अखिलेश की पहली साझा रैली तीन फरवरी को आगरा में
आगरा : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सपा और कांग्रेस के बीच हुए गठबंधन के बाद सपा के सीएम कैंडिडेट अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पहली बार संयुक्त रूप से तीन फरवरी को एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इससे पहले 29 जनवरी को राहुल और अखिलेश ने एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस को […]
आगरा : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सपा और कांग्रेस के बीच हुए गठबंधन के बाद सपा के सीएम कैंडिडेट अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पहली बार संयुक्त रूप से तीन फरवरी को एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इससे पहले 29 जनवरी को राहुल और अखिलेश ने एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया था.
इसके बाद रोड शो का आयोजन हुआ था, जिसमें राहुल गांधी ने कहा था कि यूपी में युवा मुख्यमंत्री अखिलेश की सरकार बनेगी, जो मन की बात नहीं करते बल्कि विकास का काम करते हैं. इस मौके पर राहुल गांधी ने सपा के साथ कांग्रेस के गंठबंधन को गंगा और यमुना का संगम बताया था और कहा कि अखिलेश के साथ राज्य में विकास की धारा बहा देंगे.
अखिलेश ने इस साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि हमदोनों एक दूसरे को बहुत दिनों से जानते हैं और हम राज्य में साथ काम करेंगे और प्रदेश को विकास के पथ पर ले जायेंगे. हालांकि मुलायम सिंह यादव सपा और कांग्रेस के गठबंधन से खुश नहीं हैं और उन्होंने कहा है कि वे गठबंधन के लिए प्रचार नहीं करेंगे.