बोले योगी आदित्यनाथ- पश्चिमी उत्तरप्रदेश की स्थिति 27 वर्ष पहले के कश्मीर जैसी
लखनऊ/नयी दिल्ली : पश्चिमी उत्तरप्रदेश की स्थिति की तुलना भाजपा के फायरब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ ने कश्मीर से की है. उन्होंने कहा कि पश्चिमी उत्तरप्रदेश की स्थिति 27 वर्ष पहले वाले कश्मीर जैसी हो गई है. आदित्यनाथ ने एक बार फिर दोहराया कि साम्प्रदायिक हिंसा से संवेदनशील इस क्षेत्र की स्थिति आज वैसी ही है […]
लखनऊ/नयी दिल्ली : पश्चिमी उत्तरप्रदेश की स्थिति की तुलना भाजपा के फायरब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ ने कश्मीर से की है. उन्होंने कहा कि पश्चिमी उत्तरप्रदेश की स्थिति 27 वर्ष पहले वाले कश्मीर जैसी हो गई है. आदित्यनाथ ने एक बार फिर दोहराया कि साम्प्रदायिक हिंसा से संवेदनशील इस क्षेत्र की स्थिति आज वैसी ही है जैसी 1990 में कश्मीर की थी और हिन्दुओं को पलायन करना पडा था. उन्होंने जोर दिया कि इसके लिए सत्तारुढ सपा के साथ ही बसपा भी जिम्मेदार है.
गोरखपुर से भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ ने संसद भवन परिसर में दावा किया, कि मैं आज भी पश्चिमी उत्तरप्रदेश की मौजूदा स्थिति की तुलना 1990 के जम्मू कश्मीर के हालात से कर रहा हूं. मैंने छह महीने पहले भी यह बात कही थी. यह हमारे लिये कोई चुनावी मुद्दा नहीं है. कश्मीर में हालात भी वैसे ही थे जैसे आज पश्चिमी उत्तरप्रदेश के है. कश्मीर में भी हिन्दुओं की इसी प्रकार की अनदेखी हुई थी, यहां भी :पश्चिमी उत्तरप्रदेश में: वही स्थिति है. उन्होंने कहा कि हम किसी जाति, मत, मजहब की राजनीति नहीं करते हैं लेकिन हमने लोगों से कहा है कि जिन लोगों ने पीडा पहुंचायी है, जिन लोगों के कारण उन्हें अपना घरबार छोडकर पलायन करना पडा, अमूल्य पशुधन का नुकसान हुआ, परेशानी हुई, उन लोगों को वोट नहीं दें.
आदित्यनाथ ने कहा कि हम साम्प्रदायिक राजनीति की बात नहीं करते, हमारे घोषणापत्र में यह बात नहीं कही गई है. सत्ता में बैठे लोगों के तहत, उनके प्रश्रय में जिन लोगों ने पीडा दी है, उन्हें सबक सिखाये. उन्होंने सवाल किया कि क्या सपा, बसपा आपराधिक तत्वों को प्रश्रय नहीं दे रही है. क्या इस क्षेत्र में लोग अपने घरों को छोडने को मजबूर नहीं हुए ? जब सत्ता के तहत लोग परेशान होते हैं, तभी पलायन होता है.