सम्भल : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के बजट को ‘व्यर्थ’ करार देते हुए आज कहा कि केंद्र इस चौथे बजट से भी ‘अच्छे दिन’ नहीं आएंगे. अखिलेश ने गुन्नौर में आयोजित चुनावी जनसभा में कहा कि नोटबंदी जैसे दुश्वारकुन फैसले के बाद देश मोदी सरकार के चौथे बजट का इंतजार कर रहा था, लेकिन जनता को इससे भी निराशा ही हाथ लगी.
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि आज पेश किये गये बजट में आम आदमी के लिये कोई ठोस योजना नहीं है. भाजपा अब भी नहीं कह सकती कि इस बजट से वैसे अच्छे दिन आएंगे, जैसे दिन दिखाने के उसने चुनावी वादे किये थे. अखिलेश ने नोटबंदी के मुद्दे पर एक बार फिर भाजपा को घेरा और कहा कि केंद्र के इस कदम ने देशको बर्बाद कर दिया. अपने ही धन के लिये लोगों को क्या क्या दिन देखने पड़े. विधानसभा चुनावों में भाजपा नोटबंदी के आंसू रोएगी.
अखिलेख ने कहा कि चर्चा है कि सपा-कांग्रेस का गठबंधन सरकार बनाने जा रहा है. अब सारे भ्रम दूर हो गये हैं. यह गठबंधन देश की राजनीति में बदलाव लाएगा हम साम्प्रदायिक ताकत को रोकने का काम करने को आगे आये हैं. सपा अध्यक्ष ने क्षेत्र के गठबंधन के उम्मीदवारों को ज्यादा से ज्यादा वोटों से जिताने की अपील की और कहा कि उनके जीतने से नेता जी (सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव) को सबसे ज्यादा खुशी होगी, जिससे उनका सम्मान बढ़ेगा.