मेरठ : बसपा सुप्रीमो मायावती ने बुधवार को यहां आरोप लगाया कि प्रदेश में सपा सरकार केवल गुंडे, अपराधियों की सरकार है. प्रदेश में आज आम लोगों का जीना मुहाल है. कानून नाम की कोई चीज नहीं रही. उनकी सरकार बनी तो प्रदेश में मुजफ्फरनगर जैसे दंगे नहीं होने देंगे. कानून-व्यवस्था दुरुस्त होगी और पलायन को रोका जाएगा.
मायावती ने चुनावी रैली में कहा कि प्रदेश में बसपा की सरकार बनी तो सपा सरकार के काले कारनामों की जांच कराई जाएगी। बसपा की सरकार में लोगों को बिना रिश्वत नौकरी और रोजगार दिलाया जाएगा. लैपटॉप, मोबाइल की जगह सीधे आर्थिक मदद दी जायेगी. उन्होंने कहा कि गरीबों को सस्ता खाना और बिजली मुहैया कराई जाएगी. स्कूली बच्चों को बेहतर सुविधाएं और अच्छा मिड डे मिल दिया जाएगा.
मायावती ने कहा कि उनकी सरकार बनी तो गन्ना किसानों को जल्द से जल्द बकाये का भुगतान किया जायेगा। एक लाख तक के सारे कर्जे माफ किये जायेंगे. गरीबों और दलितों के कल्याण के लिए पांच साल पहले की तरह कल्याणकारी योजनाएं शुरु की जाएंगी. उन्होंने पश्चिम उप्र से जुडे पलायन के मुद्दे पर कहा कि बसपा सरकार में पलायन नहीं होने दिया जाएगा. मायावती ने पलायन को लेकर कांग्रेस, सपा और भाजपा की सरकारों को निशाने पर लिया.
उन्होंने कहा कि पहले तो कांग्रेस के शासन में रोजगार न मिलने से लोग पलायन करते रहे. सपा सरकार बनी तो कानून-व्यवस्था के कारण पलायन हुआ और अब भाजपा सरकार में नोटबंदी के कारण लोग पलायन को मजबूर हुए. बसपा सुप्रीमो ने पश्चिमी उप्र में उच्च न्यायालय पीठ के मुद्दे पर कहा कि प्रदेश में बसपा सरकार बनी तो इसके लिए केंद्र पर दबाव बनाया जाएगा.