UP ELECTION : पांचवें चरण की अधिसूचना जारी, 52 सीटों पर होगा चुनाव, 1.8460 करोड़ मतदाता करेंगे वोट

लखनऊ :उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण की अधिसूचना आज जारी कर दी गयी है. पांचवें चरण में राज्य के 11 जिलों की 52 विधानसभा सीटों के लिए 27 फरवरी को मतदान होगा. पांचवें चरण में लगभग एक करोड़ 84 लाख 60 हजार मतदाता वोट कर सकेंगे. इनमें 99. 50 लाख पुरुष, 85 महिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2017 4:28 PM

लखनऊ :उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण की अधिसूचना आज जारी कर दी गयी है. पांचवें चरण में राज्य के 11 जिलों की 52 विधानसभा सीटों के लिए 27 फरवरी को मतदान होगा. पांचवें चरण में लगभग एक करोड़ 84 लाख 60 हजार मतदाता वोट कर सकेंगे. इनमें 99. 50 लाख पुरुष, 85 महिला और 946 थर्ड जेंडर हैं.

अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन-पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया आज से शुरू हो गयी. नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख नौ फरवरी है. 10 फरवरी को नामांकन-पत्रों की जांच होगी तथा 11 फरवरी तक नाम वापस लिये जा सकेंगे. पांचवें चरण के चुनाव के लिए मतदान 27 फरवरी को होगा और मतों की गिनती 11 मार्च को होगी.राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी वेंकटेश के मुताबिक पांचवे चरण के मतदान के लिए 12 हजार 791 मतदान केंद्र और 19 हजार 167 मतदान स्थल बनाये गये हैं

पांचवें चरण में इन जिलों में होगा चुनाव

बलरामपुर

गोंडा

फिरोजाबाद

अंबेडकर नगर

बहराइच

श्रावस्ती

सिद्धार्थनगर

बस्ती

संत कबीर नगर

अमेठी

सुल्तानपुर

इनमें से ज्यादातर जिलों में सपा का बर्चस्व रहा है. जिन 52 विधानसभा सीटों के लिए पांचवे चरण में मतदान होगा, उनमें प्रमुख रुप से तिलोई, जगदीशपुर, गौरीगंज, अमेठी, सुल्तानपुर, लम्भुआ, रुदौली, कादीपुर, अयोध्या, टांडा, अकबरपुर, नानपारा, बहराइच, भिनगा, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोण्डा, कर्नलगंज, तरबगंज, मनकापुर, कपिलवस्तु, डुमरियागंज, हरैया, कप्तानगंज, बस्ती सदर और खलीलाबाद शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version