व्यवसायी की हत्या के विरोध में शाह ने रद्द की पदयात्रा, कहा दो शहजादों ने प्रदेश को लूटा
मेरठ : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज यहां आयोजित की जाने वाली पदयात्रा को रद्द कर दिया. वे आज उस व्यवसायी के घर जाकर उनके परिजनों से मिलेंगे जिनकी कल रात हत्या कर दी गयी थी. यहां एक रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि एक युवा व्यवसायी की हत्या के बाद […]
मेरठ : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज यहां आयोजित की जाने वाली पदयात्रा को रद्द कर दिया. वे आज उस व्यवसायी के घर जाकर उनके परिजनों से मिलेंगे जिनकी कल रात हत्या कर दी गयी थी. यहां एक रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि एक युवा व्यवसायी की हत्या के बाद हम इस पदयात्रा का आयोजन नहीं कर सकते.
Amit Shah cancels his foot march that was to be held in Meerut, he'll meet family of businessman shot dead in the area last night #UPpolls
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 3, 2017
उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि मैं आपकी भावनाओं को समझता हूं, आप दूर-दूर से इस पदयात्रा में शामिल होने के लिए आये हैं, लेकिन हमें युवा व्यवसायी अभिषेक की मां की भावनाओं को भी समझना चाहिए, इसलिए हम इस पदयात्रा का आयोजन नहीं करेंगे. इससे पहले ऐसी सूचना आयी थी कि सुरक्षा कारणों से अमित शाह की पदयात्रा के रूट में बदलाव किया गया था.