पंजाब की 117 और गोवा की 40 सीटों के लिए मतदान कल, उम्मीदवारों की ताकत अब बूथ मैनेजमेंट पर

नयी दिल्ली : पंजाब और गोवा विधानसभा के लिए कल शनिवार को वोट डाले जायेंगे. पंजाव विधानसभा की 117 एवं गोवा की 28 विधानसभा सीटों पर कल मतदान होगा.गोवा में भाजपा की प्रतिष्ठा दांव पर है, जबकि आप और कांग्रेस पिछली बार के नतीजे को बदलने की कोशिश में हैंं. यहां विधानसभा की कुल 40 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2017 3:36 PM

नयी दिल्ली : पंजाब और गोवा विधानसभा के लिए कल शनिवार को वोट डाले जायेंगे. पंजाव विधानसभा की 117 एवं गोवा की 28 विधानसभा सीटों पर कल मतदान होगा.गोवा में भाजपा की प्रतिष्ठा दांव पर है, जबकि आप और कांग्रेस पिछली बार के नतीजे को बदलने की कोशिश में हैंं. यहां विधानसभा की कुल 40 सीटें हैं. जिसके लिए 251 उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे हैं. भाजपा को पिछली बार यहां 21 सीटें मिली थीं. उसे पांच सीटों का मुनाफा हुआ था. पिछले चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. हालांकि उसने 9 सीटें जीती थीं, लेकिन सात सीटों का उसे नुकसान भी हुआ था. इस बार भाजपा ने 36 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किये हैं, जबकि दो सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार का समर्थन कर रही है. वहीं कांग्रेस इस बार 37 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. सबसे ज्यादा 39 सीटों पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हैं. तीनों पार्टिंयां यहां अपनी पूरी ताकत झोंके हुए है.

पंजाब में सत्ताधारी अकाली दल के 94 और बीजेपी 23 के उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. कांग्रेस सभी 117 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ रही है. आप 112 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वहीं, बीएसपी के भी 111 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

इन सभी के भाग्य का फैसला कल शनिवार को होना है. इस साल का यह पहला चुनाव है. इस लिहाज से चुनाव आयोग भी इस चुनाव को लेकर ज्यादा सक्रिय है. दोनोंं राज्यों में निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है और शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

उधर उम्मीदवार डोर-टू-डोर संपर्क करने में लगे हैं. सब की सबसे ज्यादा ताकत अब मैनेजमेंट पर लगी है.

Next Article

Exit mobile version