रैलियों का सुपर संडे : मोदी अलीगढ़ में,अखिलेश-राहुल कानपुर में,शाह की तीन और मायावती उत्तराखंड में करेंगे चुनावी रैली

लखनऊ : गोवा और पंजाब में रिकॉर्ड मतदान के साथ विधानसभा चुनाव का दौर आरंभ हो चुका है. अब बारी उत्तर प्रदेश की है. यूपी में पहले चरण के लिए 11 फरवरी को चुनाव होने हैं. पहले दौर के चुनाव के लिए सभी प‍ार्टियां धुंआधार रैली कर रहे हैं. आज रैलियों का रविवार है. यूपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2017 8:13 AM

लखनऊ : गोवा और पंजाब में रिकॉर्ड मतदान के साथ विधानसभा चुनाव का दौर आरंभ हो चुका है. अब बारी उत्तर प्रदेश की है. यूपी में पहले चरण के लिए 11 फरवरी को चुनाव होने हैं. पहले दौर के चुनाव के लिए सभी प‍ार्टियां धुंआधार रैली कर रहे हैं.

आज रैलियों का रविवार है. यूपी के अलीगढ़ में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. यहां मोदी की रैली दो बजे होगी. वहीं राहुल गांधी और अखिलेश यादव भी यूपी में रैली करने वाले हैं. राहुल गांधी कानपुर में जहां दो सभा करेंगे वहीं अखिलेश यादव भी आज कानपुर में ही राहुल के साथ रैली करने वाले हैं. इसके अलावा भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह भी आज यूपी में रैली करने वाले हैं. शाह की आज तीन-तीन रैली है.

अमित शाह नोएडा ,शामली जैसे जगहों पर रैली करने वाले हैं. बहुजन समाजवादी पार्टी की मुखिया मायावती आज उत्तराखंड में रैली करने वाली हैं. उत्तराखंड में 15 फरवरी को चुनाव होना है.
कल पंजाब और गोवा में रिकॉर्ड तोड़ मतदान हुए. गोवा में जहां 83 फीसदी वोटिंग हुई वहीं पंजाब में 75 फीसदी. मतदान को लोकर लोगों के उत्साह को देखते हुए ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि बाकी बचे राज्‍यों में भी मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी हो सकती है.
कल की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस,सपा और बीएसपी पर एक साथ हमला बोला. चुनाव घोषणा होने के बाद उत्तर प्रदेश में पहली रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आरोप लगाया कि उन्होंने नोटबंदी से जिन भ्रष्ट लोगों को धन निकलवाया था वे ही उन्हें हराने के लिए एकजुट हो गये हैं. उन्होंने सपा..कांग्रेस गठबंधन को निशाना बनाते यह भी आरोप लगाया कि हाल तक एक दूसरे पर आरोप लगाने वाली ये दोनों पार्टियां खुद को बचाने के लिये अब गले मिल गयी हैं.
मोदी ने उत्तर प्रदेश के लोगों से स्कैम से निजात पाने को कहा. इसमें एस का मतलब समाजवादी पार्टी, सी का मतलब कांग्रेस, ए का मतलब अखिलेश यादव और एम से मायावती है. प्रधानमंत्री ने कहा कि लोगों को भाजपा के विकास एजेंडा तथा अपराधियों को शरण देने वाले, वोट बैंक राजनीति करने वालों और भूमि एवं खनन माफिया को प्रोत्साहन देने वालों में से किसी एक का चुनाव करना होगा.

Next Article

Exit mobile version