यूपी चुनाव : नरेंद्र मोदी के ”SCAM” का जवाब राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने कुछ यूं दिया

कानपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उत्तर प्रदेश में सपा-कांग्रेस गंठबंधन को ‘स्कैम’ बताये जाने पर चुटकी लेते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी दोनों ने उन्हें अपने-अपने तरीके से जवाब दिया. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने स्कैम का मतलब बताया – सेव दि कंटरी फ्रॉम अमित शाह एंड मोदी. उन्होंने सवाल किया, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2017 7:54 AM

कानपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उत्तर प्रदेश में सपा-कांग्रेस गंठबंधन को ‘स्कैम’ बताये जाने पर चुटकी लेते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी दोनों ने उन्हें अपने-अपने तरीके से जवाब दिया. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने स्कैम का मतलब बताया – सेव दि कंटरी फ्रॉम अमित शाह एंड मोदी. उन्होंने सवाल किया, ‘मोदी स्कैम में बुआ (मायावती) की पार्टी बसपा को क्यों शामिल कर रहे हैं. बसपा के साथ मिल कर भाजपा ने उत्तर प्रदेश में तीन बार सरकार बनायी है.’ वहीं राहुल गांधी ने स्कैम का मतलब बताया – S-सर्विस, C-करेज, A-एबिलिटी और M-माडेस्टी.

उन्होंने कहा, ‘उत्तर प्रदेश में समाजवादी और कांग्रेस के युवा गंठबंधन से मोदी के चेहरे का रंग उड गया है. अभी गंठबंधन को उन्होंने स्कैम कहा है. आने वाले दिनों में पता नहीं कब ए-बी-सी-डी, एक्स-वाई-जेड, पी-पी-पी कहने लगें.’ भीड़ में मोदी मुर्दाबाद के नारे लगने पर राहुल ने कहा, ‘आप उनके लिए मुर्दाबाद ना कहें. अपना गुस्सा दिखाने के लिए सपा-कांग्रेस गंठबंधन के पक्ष में वोट दें. उन्होंने नोटबंदी कर आपके पेट पर लात मारी है, अब आप कुछ ऐसा करें कि जिस तरह बिहार चुनाव के बाद मोदी बिहार का नाम लेना भूल गये हैं, वैसे ही उत्तर प्रदेश चुनाव के बाद वह प्रदेश का नाम लेना भी भूल जायें.’

उन्होंने कहा, ‘मोदी सबसे ज्यादा डर युवाओं से ही है. इस बार उत्तर प्रदेश के चुनाव में युवा वर्ग उन्हें मुंहतोड़ जवाब देगा.’ समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की आज संयुक्त रैली कानपुर के गर्वनमेंंट इंटर कालेज मैदान में हुई. रैली स्थल पर जहां मुख्यमंत्री अखिलेश यादव दोपहर तीन बजे गये वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी करीब एक घंटा देरी से शाम चार बजे आये.

Next Article

Exit mobile version