25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी चुनाव: केवल तीन तलाक नहीं, राम मंदिर और लव जिहाद भी हैं भाजपा के चुनावी हथियार

लखनऊ : उत्तर प्रदेश का चुनाव जीतने और 300 से ज्यादा सीटें लानेकी कोशिश भाजपा कर रही है. यही कारण है कि शीर्ष नेतृत्व सूबे में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहा है. जानकारों की माने तो भाजपा नेता ऐसी बातों को तूल देने में लगे है जिससे वोटों का ध्रुवीकरण हो और भाजपा को फायदा पहुंचे. […]

लखनऊ : उत्तर प्रदेश का चुनाव जीतने और 300 से ज्यादा सीटें लानेकी कोशिश भाजपा कर रही है. यही कारण है कि शीर्ष नेतृत्व सूबे में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहा है. जानकारों की माने तो भाजपा नेता ऐसी बातों को तूल देने में लगे है जिससे वोटों का ध्रुवीकरण हो और भाजपा को फायदा पहुंचे. अब देखना होगा कि भाजपा के प्रमुख तीन मुद्दे विधानसभा चुनावों में क्या कमाल दिखाते हैं. आइए नजर डालते हैं इन तीनों मुद्दों पर…

भाजपा और राम मंदिर
भाजपा के लिए राम मंदिर एक ऐसा मुद्दा है जो चुनाव दर चुनाव पार्टी को फायदा पहुंचाता आ रहा है. हर चुनावों में राम मंदिर का मुद्दा भाजपा उठाती है और इसका लाभ लेती है. इन चुनावों में भी भाजपा नेता लगातार राम मंदिर जल्द बनने की घोषणा करते नजर आ रहे हैं. प्रदेश अध्‍यक्ष ने यहां तक कह दिया है कि यदि सूबे में भाजपा की सरकार बनती है तो मंदिर को निर्माण जल्द से जल्द किया जाएगा. इसके अलावा भाजपा नेता विनय कटियार भी कह चुके हैं कि राम मंदिर बनने के लिए यूपी में भाजपा को बहुमत में जरूरी है. इन दोनों बड़े नेताओं के अलावा योगी आदित्यनाथ भी समय-समय पर राम मंदिर के जल्द बनने की बात कहते नजर आते रहे हैं.
तीन तलाक का मुद्दा
2017 के विधानसभा चुनावों में पढ़े-लिखे मुस्लिम वर्ग को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए भाजपा तीन तलाक जैसे मुद्दे को भी भुनाने की पूरी कोशिश करने में लगी हुई है. रविवार को केंद्रीय विधि मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने सपा, कांग्रेस और बसपा को इस विवादित मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट करने को कहा है. उन्होंने ऐसे संकेत दिये कि विधानसभा चुनावों की मौजूदा प्रकिया खत्म होने के बाद केन्द्र सरकार संभवत: ‘तीन तलाक’ प्रतिबंधित करने के संबंध में महत्वपूर्ण फैसला कर सकती है. उन्होंने कहा कि केंद्र इस "कुप्रथा को समाप्त करने को प्रतिबद्ध है."
लव जिहाद और घर वापसी जैसे मुद्दे
भाजपा लव जिहाद, घर वापसी और पलायन जैसे मुद्दों को भी चुनावी रणनीति में शामिल कर चुकी है. इन मुद्दों पर पार्टी नेताओं के बयान समय-समय पर आते रहते हैं. जानकारों की माने तो चुनावों में मतदाता को लुभाने के लिए भाजपा धार्मिक कार्ड खेलने की तैयारी में लग चुकी है. यहां याद दिला दें कि भाजपा के फायरब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में एक साक्षात्कार के दौरान इन मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखी थी. उन्होंने साफ कहा था कि इन चुनावों में कैराना से हिंदुओं का पलायन और लव जिहाद मुख्य मुद्दा होगा और इसे हम सबके सामने लायेंगे. पालायन का मुद्दा हुकुम सिंह भी कुछ महीनों पहले उठा चुके हैं जिसकी चर्चा मीडिया में काफी हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें