सपा-कांग्रेस गंठबंधन पर भाजपा का तंज : हम तुम किसी को नजर न आएं, चल दरिया में डूब जाएं

लखनऊ/नयी दिल्ली : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन पर भाजपा ने सोमवार को करारा तंज कसा. इस गंठबंधन पर तंज कसते हुए भाजपा के एक वरिष्ठ सदस्य ने कहा कि दोनों पर यह गाना एकदम सही फिट होता है कि ‘‘हम तुम किसी को नजर नहीं आएं , […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2017 3:00 PM

लखनऊ/नयी दिल्ली : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन पर भाजपा ने सोमवार को करारा तंज कसा. इस गंठबंधन पर तंज कसते हुए भाजपा के एक वरिष्ठ सदस्य ने कहा कि दोनों पर यह गाना एकदम सही फिट होता है कि ‘‘हम तुम किसी को नजर नहीं आएं , चल दरिया में डूब जाएं.”

लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर पेश धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए भाजपा के वीरेन्द्र सिंह ने सपा और कांग्रेस के साथ ही बहुजन समाज पार्टी पर भी करारा व्यंग्य किया. उन्होंने कहा कि वह पिछले दिनों लखनउ में थे तो वहां दो युवकों को उन्होंने हाथ हिला हिला कर लोगों का अभिवादन करते देखा. उन्होंने कहा कि मैंने कभी कोई फिल्म नहीं देखी थी तो मुझे लगा कि यह किसी फिल्म की शूटिंग हो रही है. सिंह ने कहा कि उन्हें फिल्म देखना कभी भी पसंद नहीं रहा और इसके लिए उन्होंने समीप की सीट पर बैठी भाजपा सदस्य और फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी से भी कहा कि वह उनकी बात को अन्यथा न लें.

वीरेन्द्र सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा, ‘‘ ऐसा लग रहा था कि ये दोनों युवक हवा में हाथ हिला हिला कर कह रहे हैं कि हम तुम किसी को नजर नहीं आएं , चल दरिया में डूब जाएं.” उन्होंने अखिलेश को यहीं नहीं छोडा बल्कि ‘आल्हा उदल’ का उदाहरण देते हुए कहा, ‘‘कहा गया है कि बाप के दुश्मन से बदला नहीं लेने वाला पुत्र धिक्कार के योग्य है लेकिन उत्तर प्रदेश में तो एक पुत्र ने बाप के दुश्मनों के साथ ही हाथ मिला लिया है. ”

वीरेन्द्र सिंह ने बसपा पर भी व्यंग्य कसते हुए कहा कि नोटबंदी के बाद लखनउ में लगने वाला हाथी का मेला अब उजड गया है जिसमें टिकटों की बोली लगती थी. उनके इस चुटीले अंदाज पर सदन में ठहाके गूंजे और सदन में बैठे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मुस्कुराते देखे गए.

Next Article

Exit mobile version