मोदी के कार्यों से जनता को कम अमीरों को ज्यादा फायदा : मायावती

आगरा : बसपा प्रमुख मायावती ने आज यहां कहा कि वे अपने हितों की अनदेखी न होने दे क्योंकि वे भाजपा की केंद्र और सपा की प्रदेश में सरकार देख चुके हैं. उन्होंने कहा कि मोदी के कार्यों से जनता को कम और अमीरांे को ज्यादा फायदा हुआ है. मायावती ने एक चुनावी रैली में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2017 10:07 PM

आगरा : बसपा प्रमुख मायावती ने आज यहां कहा कि वे अपने हितों की अनदेखी न होने दे क्योंकि वे भाजपा की केंद्र और सपा की प्रदेश में सरकार देख चुके हैं. उन्होंने कहा कि मोदी के कार्यों से जनता को कम और अमीरांे को ज्यादा फायदा हुआ है. मायावती ने एक चुनावी रैली में कहा कि उत्तर प्रदेश में वर्तमान में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं हैं. चोरी, डकैती, अपहरण, बलात्कार, जमीनों पर कब्जे, गुण्डागर्दी का बोलवाला है. कांग्रेस ने 60 साल तक शासन किया लेकिन कुछ नहीं किया.

भाजपा को जनता देख चुकी है. उन्होंने कहा कि अब आप को तय करना है कि आप किसे वोट देंगे। प्रदेश में सुदृढ कानून व्यवस्था के लिए बसपा को वोट दें। उन्होंने दावा किया कि सत्ता में आते ही अपराधी, जमीनों पर कब्जे वाले सभी जेल में होंगे। यहां तक कि जिन माफियाओं ने पट्टे वाले गरीबों के प्लाट कब्जा लिये हैं वह सभी वापस होंगे. उन्होंने कहा कि सपा सरकार ने अपने शासन काल में आधे-अधूरे विकास कार्य किये हैं, जिनमें करोडों अरबों रुपये खर्च किये हैं.
उन्होंने सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव पर आरोप लगाया कि इन्होंने कदम-कदम पर अपने भाई शिवपाल को अपमानित किया है जिससे वे अंदर ही अंदर अपने समर्थकों सहित सपा को हराने का कार्य कर रहे हैं. उन्होंने मुस्लिमों से कहा कि वे बसपा को ही अपना वोट दें क्योंकि सपा-कांग्रेस में वोट जाने से भाजपा को फायदा होगा और फिर गौ हत्या, लव जेहाद और आतंकवाद के नाम पर मुस्लिमों का उत्पीडन करेंगे। मुस्लिमों के अधिकार बसपा में ही सुरक्षित हैं.
उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं कि दलित वोट बसपा का है और यदि इसमें मुस्लिम वोट मिल जायेगा तो प्रदेश में बसपा की सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता है. उन्होंने कहा कि केंद्र में बैठी भाजपा सरकार और आरएसएस के लोग आरक्षण से खिलवाड करने में लगे हुए हैं और उसे खत्म करना चाहते हैं.

Next Article

Exit mobile version