पुरानी बातें भुलकर अब मैं अखिलेश के साथ हूं, बनेंगे मुख्यमंत्री : मुलायम
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को कहा कि सभी पुरानी बातें भूलकर अब मैं अखिलेश के साथ हूं.विधानसभा चुनाव के बाद अखिलेश प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे. उन्होंने कहा कि वे जल्द ही चुनाव प्रचार शुरू करेंगेऔर अब पुरानी सभी कड़वाहटों को भुलाते हुए कांग्रेस-सपा गठबंधन के […]
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को कहा कि सभी पुरानी बातें भूलकर अब मैं अखिलेश के साथ हूं.विधानसभा चुनाव के बाद अखिलेश प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे. उन्होंने कहा कि वे जल्द ही चुनाव प्रचार शुरू करेंगेऔर अब पुरानी सभी कड़वाहटों को भुलाते हुए कांग्रेस-सपा गठबंधन के लिए चुनाव प्रचार करेंगे.
मुलायम सिंह ने कहा कि जब गठबंधन हो गया है तो वे कांग्रेस के लिए भी प्रचार करेंगे. मुलायम ने मुख्यमंत्री अखिलेश के प्रति नरमी दिखाते हुए कहा कि वे एक बार फिर से प्रदेश केसीएम बनेंगे. इससे पहले चुनाव प्रचार न करने के बयान पर उन्होंने कहा कि ऐसा गुस्से मेंऐसा कह दिया होगा. मालूम हो कि 29 जनवरी को राजधानी लखनऊ में अखिलेश-राहुल की साझा प्रेस कांफ्रेंस के बाद निकाली गयी रोड शो के बाद मुलायम ने कहा था कि वे इस गठबंधन से खुश नहीं हैं और चुनाव प्रचार नहीं करेंगे.
नयी पार्टी नहीं बनायेंगे शिवपाल
यूपी चुनाव बाद शिवपाल यादव द्वारा नयी पार्टी बनाने के ऐलान पर मुलायमसिंह ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं होगा वे नयी पार्टी नहीं बनायेंगे. गौरतलब हो कि 31 जनवरी को इटावा में नामांकन के बाद शिवपाल यादव ने कहा था कि वे 11 मार्च के बाद नयी पार्टी बनायेंगे.