18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी में कांग्रेस-सपा गठबंधन बेमेल, भाजपा के साथ है जनता : राजनाथ

नयी दिल्ली : उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए जोरशोर से प्रचार में जुटेकेंद्रीय मंत्री एवं भाजपाकेवरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने सपा-कांग्रेस गठबंधन पर जमकर निशाना साधते हुए प्रदेश में भाजपा के सत्ता में आने का दावा किया है. राजनाथ सिंह ने आजतक से खास बातचीत में कहा, यूपी में कांग्रेस-एसपी का गठबंधन बेमेल […]

नयी दिल्ली : उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए जोरशोर से प्रचार में जुटेकेंद्रीय मंत्री एवं भाजपाकेवरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने सपा-कांग्रेस गठबंधन पर जमकर निशाना साधते हुए प्रदेश में भाजपा के सत्ता में आने का दावा किया है. राजनाथ सिंह ने आजतक से खास बातचीत में कहा, यूपी में कांग्रेस-एसपी का गठबंधन बेमेल है. ये दोनों पार्टियां कमजोर हो चुकी है.उन्होंने कहा कि यूपी की जनताभाजपा के साथ है.

चैनल से खास बातचीत में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, सपा और कांग्रेस माइनस में हैं और माइनस-माइनस के जुड़ने से नतीजे माइनस में ही आते हैं. बिहार के चुनाव मेंमहगठबंधन सेएनडीएको हुए भारी नुकसानपरराजनाथ सिंह ने कहाकि यूपी में बिहार जैसे हालात नहीं है. दोनों राज्यों के सामाजिक समीकरण अलग-अलग हैं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बस जाति समीकरणों से राजनीति नहीं होती. लोग अब जाति, पंथ और धर्म के आधार पर लोग वोट नहीं देतें, वह काम भी देखते हैं.

भाजपा की तरफ से सीएम पद के लिए कोई चेहरा पेश नहीं किए जाने के सवाल पर राजनाथ सिंहनेकहा, यह पार्टी की रणनीति रही हैं. पार्टी ने महाराष्ट्र, झारखंड और हरियाणा में भी सीएम पद के लिए किसी को पेश नहीं किया और वहां पार्टी को बहुमत मिला.प्रदेश में उन्हें पार्टी का सीएम चेहरा बनाने को लेकर सवालपरउन्होंने कहा, मैं गृह मंत्री का जिम्मेदारी निभा रहा हूं, यूपी जाने का अभी सोचा नहीं.

अखिलेश सरकार पर निशाना साधते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार में सबसे ज्यादा दंगे हुए. राज्य में अपराध का बोलबाला है और हत्या, बलात्कार के मामले बढ़े हैं.नोटबंदीकेसवालपर उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने राष्ट्रहित में नोटबंदी सहित तमाम फैसले लिए. उन्होंने कहा कि यूपी चुनावमें नोटबंदी पर रायशुमारी नहींहैऔर चुनाव किसी एक मुद्दे पर जीते और हारे जाते हैं.

यूपी में त्रिशंकु विधानसभा के हालात होने पर बसपा के हाथ मिलने को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में राजनाथ सिंह ने कहा कि बसपा के साथ जाने की तो सोच ही नहीं सकते.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें