बुलंदशहर : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए खुर्जा सीट से आरएलडी प्रत्याशी मनोज गौतम पर अपने ही भाई की हत्या के आरोप लग रहे हैं. पुलिस सूत्रों की माने तो गौतम ने ही अपने भाई की हत्या करवाने के लिए सुपारी दी थी क्योंकि उसे लगता था कि भाई की मौत से उपजी सहानुभूति को भुनाकर वह विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज कर सकता है.
क्राइम ब्रांच के सूत्रों के अनुसार आरएलडी प्रत्याशी ने ही सहानुभूति बटोरने के लिए अपने भाई की हत्या का षड्यंत्र रचा. आरोपी मनोज गिरफ्तारी से बचने लिए अस्पताल में भर्ती हो गया है.
यहां उल्लेख कर दें कि मंगलवार को आरएलडी प्रत्याशी के भाई विनोद गौतम और दोस्त सचिन की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. दोनों के शव को हत्या के बाद आम के एक बाग में छोड़ दिया गया था जिसे बाद में पुलिस ने बरामद किया.
सोमवार शाम 6 बजे आरएलडी महासचिव जयंत चौधरी की जनसभा के बाद गौतम का छोटे भाई विनोद अपने दोस्त के साथ लापता हो गया था. जब इनका कहीं अता-पता नहीं लगा तो देर रात पुलिस को तीनों के लापता होने की सूचना दी गई. जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई थी.
पुलिस ने हत्या के कुछ घंटे बाद ही मनोज से पूछताछ की. पुलिस ने जानकारी दी थी कि इस घटना के पीछे परिवार के किसी करीबी सदस्य पर संदेह है. गौर हो कि गौतम ने कुछ सप्ताह पहले ही आरएलडी का दामन थामा था. इससे पहले वह बीएसपी में था.