झांसी (उप्र) : मोठ थाने के अमरा गांव के पास एक तेज रफ्तार कार के चपेट में आ जाने से आठ तीर्थयात्रियों की मौत हो गयी, जबकि तीन गंभीर रुप से घायल हो गये. पुलिस अधीक्षक (देहात) सुधा सिंह ने बताया है कि बेतवा नदी में स्नान करने ओरछा जा रही महिला तीर्थयात्रियों को दोपहर बाद एक तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया.
उन्होंने बताया कि इस हादसे में आठ महिलाओं की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य गंभीर रुप से घायल हो गयी, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सिंह ने बताया कि मृतक तीर्थयात्रियों ने दाती (60),अर्चना (33), विनीता (30), शशि (42), रश्मि (30), शकुंतला (35), गुड्रडन (50) और गायत्री यादव (40) शामिल है. उन्होंने बताया कि वाहन चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया है और उसकी गिरफ्तारी की कोशिश चल रही है.