पीलीभीत : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश के मतदाताओं को आगाह करते हुए आज कहा कि वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को अपना वोट दिलवाने और पूर्व में भाजपा की मदद से तीन बार सरकार बनाने वाली बसपा एक बार फिर ऐसे ही मंसूबे लेकर मतदाताओं को बरगला रही है.
बसपा इस बार भी ऐसी ही फिराक में है, इसलिए उसकी मुखिया मायावती खासकर मुस्लिम मतदाताओं को बरगलाने में जुटी हैं, ताकि उनका वोट बंट जाये और भाजपा को फायदा हो. मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर मतदाता मायावती के बहकावे में आ गये तो कोई बडी बात नहीं है कि भाजपा एक बार फिर सरकार बनाने के लिये बसपा का साथ दे दे, इसलिये सभी मतदाताओं को प्रदेश को तरक्की के रास्ते पर आगे बढाने के लिये सपा-कांग्रेस के गठबंधन की मदद करनी चाहिए.