20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP ELECTION: 25 लाख “राम” और 70 हजार “रावण” भी करेंगे वोटिंग

लखनऊ. राज्य विधानसभा चुनाव में इस बार 25 लाख राम और 70 हजार रावण भी अपनी पसंद की सरकार के लिए मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. कई जगहों पर राम और रावण की पसंद एक जैसी होगी. राम-रावण ही नहीं, दशरथ, कैकेयी, सुमित्रा, कौशल्या, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, विभिषण, मेघनाथ, सीता, मंथरा, मंदोदरी, उर्मिला और कुंभकरण भी […]

लखनऊ. राज्य विधानसभा चुनाव में इस बार 25 लाख राम और 70 हजार रावण भी अपनी पसंद की सरकार के लिए मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. कई जगहों पर राम और रावण की पसंद एक जैसी होगी. राम-रावण ही नहीं, दशरथ, कैकेयी, सुमित्रा, कौशल्या, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, विभिषण, मेघनाथ, सीता, मंथरा, मंदोदरी, उर्मिला और कुंभकरण भी सरकार चुनने के लिए वोट डालेंगे. राज्य की मतदाता सूची में रामायाण के पात्रों के नाम वाले 43 लाख 64 हजार 155 वोटर हैं. इनमें पुरुष मतदाताओं में सबसे ज्यादा राम और महिला मतदाताओं में सबसे ज्यादा सीता नामधारी हैं.

उत्तर प्रदेश विधानसभा की मतदाता सूची के मुताबिक राज्य में 2555055 राम, 71024 रावण, 72151 लक्ष्मण, 506 विभिषण, 4311 मेघनाद, 33 मंदोदारी, 8050 मंथरा, 84351 भरत, 7641 शत्रुघ्न, 650 दशरथ, 648431 सीता, 449208 उर्मिला, 121910 कौशल्या, 181870 कैकेयी और 158963 सुमित्रा नामधारी मतदाता है. पूरे राज्य में कुंभकरण नामधारी एक वोटर है. वह गाजीपुर जिले के जहुरावाद विधानसभा क्षेत्र का वोटर है और गंगौली बूथ पर वोट डालेगा.

रामायण के पात्रों के नाम वाले ये सभी मतदाता किसी एक दल या गंठबंधन के पक्ष में नहीं हैं. ये भी आम वोटरों की तरह हैं और अपने-अपने तर्क के साथ अलग-अलग पार्टी या गंठबंधन का समर्थन करते हैं. बहरहाल, इन रोचक नाम वाले वोटरों की चुनाव में बड़ी भूमिका होगा, इतना तो तय है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें