यूपी विस चुनाव : पहले चरण का मतदान समाप्त, 63 % वोटिंग
6:54 PM :यूपी विस चुनाव : पहले चरण का मतदान समाप्त, 63 % वोटिंगप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, […]

Polling time ends for the first phase of #UttarPradeshelections, visuals from Mathura. pic.twitter.com/DW1dVys5Sf
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 11, 2017
6:54 PM :यूपी विस चुनाव : पहले चरण का मतदान समाप्त, 63 % वोटिंग
5.45 PM : उत्तर प्रदेश में पहले चरण का मतदान खत्म
4.35 PM : बूथ नम्बर 60 पर संगीत सोम के पहुंचे के बाद हंगामा, मतदान से रोके जाने का आरोप
3.49 PM :मिजोरम के राज्यपाल निर्भय सिंह ने पत्नी के साथ डाला वोट
3.46 PM :पुलिस ने अतीक अहमद को गिरफ्तार किया, शिआट्स यूनिर्वसिटी में मारपीट मामले में दर्ज हुई थी FIR, गिरफ्तारी न होने पर हाईकोर्ट ने पुलिस को लगाई थी फटकार
3:06PM: चुनाव के दौरानकई मतदान केंद्रों से ईवीएम में खराबी की बात भी सामने आयी
3:05PM : यूपी में मतदान के बीच बीजेपी के लिए अच्छी खबर, बीजेपी ने तीन एमएलसी सीटें जीती
12:36PM :यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 73 सीटों के लिए वोटिंग, एक बजे तक 40 प्रतिशत मतदान
11:20AM : केंद्रीय मंत्री संजीव बल्यान ने दिया वोट
11:18 AM :पोलिंग बूथ में पिस्टल लेकर जाने के आरोप में पुलिस ने भाजपा नेता संगीत सोम को किया गिरफ्तार
10:02AM:नौ बजे तक यूपी के 73 सीटों पर 10:56 प्रतिशत मतदान
9:35 AM : प्रधानमंत्री ने की अपील, भारी संख्या में लोग करें मतदान
आज उत्तर प्रदेश में पहले चरण का मतदान है। सभी मतदाता लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लें और भारी संख्या में मतदान करें।
— Narendra Modi (@narendramodi) February 11, 2017
9:33AM :सुबह नौ बजे तक अलीगढ़ में 10.5 प्रतिशत, 12 प्रतिशत बुलंदशहर और मुजफ्फरनगर में 15 प्रतिशत मतदान
9:29AM :मेरठ में बीजेपी नेता संगीत सोम ने दिया वोट
8:58AM :साहिबाबाद राज्य का सबसे बड़े विधानसभा क्षेत्र में मतदान आज
8:21AM :आगरा-सांसद रामशंकर कठेरिया ने किया मतदान,आगरा उत्तरी के होम साइंस कॉलेज केंद्र पर किया मतदान
8:20AM :कथित तौर पर गोमांस विवाद को लेकर हुए अखलाक की हत्या के बाद दादरी के बहुचर्चित बिसाहड़ा गांव में भी आज वोटिंग
7:57AM : नोएडा से राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह के अलावा मथुरा से श्रीकांत शर्मा का किस्मत दांव पर, दोनों प्रत्याशियों के विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग आज
7:54AM : राष्ट्रीय लोकदल के अजीत सिंह के लिए आज का चुनाव बेहद अहम
7:49AM :2800 संवेदनशील बूथो पर आयोग की नजर,वार रूम से अधिकारी मतदान प्रक्रिया पर रखे है नजर
7:47AM: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 73 सीटों पर वोटिंग शुरू ,पहले चरण के चुनाव में शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, हापुड, बुलन्दशहर, अलीगढ, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, एटा और कासगंज जिलों में की 73 सीटों पर कल सुबह सात बजे से मतदान शुरू होगा, जो शाम पांच बजे तक चलेगा.