अखिलेश का काम नहीं, कारनामा बोलता है : नरेंद्र मोदी
बदायूं : उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण का मतदान 15 फरवरी को है. इस चरण के प्रचार अभियान के लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां पहुंचे. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मैं 2009 में यहां आया था, लेकिन 2014 में नहीं आ सका. लेकिन अभी का माहौल देखकर लगता है कि अगर मैं आया […]
बदायूं : उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण का मतदान 15 फरवरी को है. इस चरण के प्रचार अभियान के लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां पहुंचे. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मैं 2009 में यहां आया था, लेकिन 2014 में नहीं आ सका. लेकिन अभी का माहौल देखकर लगता है कि अगर मैं आया होता तो आपने परिणाम बदल दिया होता. दरअसल बदायूं के सांसद समाजवादी पार्टी के हैं.
मोदी ने कहा कि बदायूं में विकास का नामोनिशान नहीं है. यह देश के 100 पिछड़े राज्यों में शामिल है. उन्होंने कहा कि यूपी की मदद से ही केंद्र में स्थिर और मजबूत सरकार बनी है. मेरी सरकार गरीबों को समर्पित है. यूपी के 1500 गांवों में बिजली नहीं है. लेकिन सरकार ने इसके लिए कोई प्रयास नहीं किया.
लेकिन मुलायम सिंह, मायावती और अखिलेश के भाई जहां पहुंचना था वहां वे पहुंच गये, लेकिन आप तो वहीं रह गये. अखिलेश के ‘काम बोलता है’ के नारे पर चोट करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि आपका काम नहीं बोलता अखिलेश जी बल्कि आपके कारनामे बोलते हैं.
मोदी ने मुलायम सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि जब सपा के किसी सांसद पर गंभीर आरोप लगते हैं तो मुलायम सिंह कहते हैं, लड़के हैं गलती हो जाती है, जबकि यही सवाल अखिलेश जी से जब पूछा जाता है, तो वे कहते हैं, अरे भाई ऐसे सवाल क्यों पूछते हो, तुम्हारे शहर में भ्रष्टाचार हो रहा है क्या? बताइए ये कितना गैरजिम्मेदारना रवैया है. प्रदेश में गैरजिम्मेदार सरकार है.
उन्होंने आरोप लगाया कि अखिलेश और मायावती मिले हुए हैं. जो अधिकारी मायावती को प्रिय थे, अखिलेश ने आने के बाद थोड़ा ड्रामा किया और फिर अंतत: उन सभी अधिकारियों को महत्वपूर्ण पद दिये.