Loading election data...

शाह ने यूपी जीत का जताया भरोसा कहा, पहले चरण में 50 से ज्यादा सीटें भाजपा के खाते में

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पहले चरण के मतदान में पार्टी के 50 सीटों की जीत का भरोसा जताया. शाह ने कहा, पहले चरण के चुनाव के बाद लोगो का समर्थन देखकर यह साफ हो गया है कि पार्टी को पहले चरण के मतदान में 50 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2017 6:51 PM

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पहले चरण के मतदान में पार्टी के 50 सीटों की जीत का भरोसा जताया. शाह ने कहा, पहले चरण के चुनाव के बाद लोगो का समर्थन देखकर यह साफ हो गया है कि पार्टी को पहले चरण के मतदान में 50 से ज्यादा सीटें मिली है. इस मौके पर शाह ने कांग्रेस और सपा गठबंधन पर भी निशाना साधा. शाह ने कहा, कांग्रेस और सपा का गठबंधन अपवित्र है. अखिलेश यादव जनता से पूछते हैं कि अच्छे दिन आये जनता कहती है नहीं. जब तक अखिलेश मुख्यमंत्री रहेंगे अच्छे दिन नहीं आयेंगे.

इतने साल यूपी की सत्ता संभालने के बाद भी वह अच्छे दिन नहीं ला सके . अब भाजपा का मुख्यमंत्री ही राज्य में अच्छे दिनों के वादे को पूरा करेगा. सपा के शासन में गुंडागर्दी और दंगा अपने चरम पर रही. समाजवादी पार्टी ने तुष्टिकरण की राजनीति की. योजनाओं का इस्तेमाल भी इसी तरह किया. आपसकी कलह के बाद भी विधायकों को टिकट दिया. अमित शाह ने कहा, साफ है कि यूपी में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है. जनता ने मन बना लिया है औऱ पहले चुनाव से यह साफ हो गया है. दूसरे चरण के चुनाव में जनता और तेजी से भाजपा सरकार बनाने की दिशा में कदम आगे बढ़ायेगी

Next Article

Exit mobile version