बसपा और भाजपा का साथ सपने में भी संभव नहीं : मायावती

कानपुर : बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज कानपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बसपा की सरकार प्रदेश में बनेगी. उन्होंने कहा कि प्रथम चरण के मतदान के बाद भाजपा बौखला गयी है. अमित शाह के रातों की नींद उड़ गयी है. भाजपा हमारी पार्टी के बारे में अफवाह फैला रही है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2017 5:15 PM

कानपुर : बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज कानपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बसपा की सरकार प्रदेश में बनेगी. उन्होंने कहा कि प्रथम चरण के मतदान के बाद भाजपा बौखला गयी है. अमित शाह के रातों की नींद उड़ गयी है. भाजपा हमारी पार्टी के बारे में अफवाह फैला रही है. कहा जा रहा है कि बसपा और सपा मिलकर सरकार बनाने वाले हैं.

मायावती ने कहा कि हमारी सरकार बने या ना बने मैं किसी के साथ समझौता नहीं करूंगी. मैं दलितों का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती. मैं उनका सिर नीचा नहीं होने दूंगी. भाजपा यह सपने में भी ना सोचे कि मैं उनके साथ गठबंधन करूंगी. मायावती ने सपा और भाजपा पर जमकर हमला बोला और कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण आम जनता परेशान है. सपा के शासन में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हुई है. विकास के कार्य अधूरे पड़े हैं.
अगर बसपा की सरकार बनी तो सर्वजन हिताय और सर्वजन सुखाय के सिद्धांत पर सरकार चलेगी. हम योजनाओं को धरातल पर उतारेंगे सिर्फ उनके बारे में बातें ही होंगी ऐसा नहीं होगा.

Next Article

Exit mobile version