Election LIVE: मतदान समाप्त, यूपी के सहारनपुर में 70 फीसदी मतदान
6.21 PM : उत्तराखंड में 5 बजे तक 68 प्रतिशत मतदान 5.45 PM : उत्तरप्रदेश और उत्तराखंडमें मतदान समाप्त 5.05 PM : यूपी में चार बजे तक 60 प्रतिशत मतदान 4.05 PM : उत्तराखंड में 3 बजे तक 53 फीसद मतदान 3.55 PM : यूपी के 11 जिलों में 67 सीटों पर 3 बजे तक […]
6.21 PM : उत्तराखंड में 5 बजे तक 68 प्रतिशत मतदान
5.45 PM : उत्तरप्रदेश और उत्तराखंडमें मतदान समाप्त
5.05 PM : यूपी में चार बजे तक 60 प्रतिशत मतदान
4.05 PM : उत्तराखंड में 3 बजे तक 53 फीसद मतदान
3.55 PM : यूपी के 11 जिलों में 67 सीटों पर 3 बजे तक 54.27 फीसद मतदान
54.27 percent voter turnout recorded till 3 pm in second phase of polling #uttarpradeshpolls2017 pic.twitter.com/beBHSutHrX
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 15, 2017
02: 20 PM : उत्तर प्रदेश चुनाव : दूसरे दौर में 1 बजे तक 42.05% तो सहारऩपुर में सबसे ज्यादा 47% मतदान
01: 50 PM: उत्तराखंड : बागेश्वर जिले के गरुड़ में 108 वर्षीय स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी देवकी देवी ने मतदान किया.
#UPPolls2017: Drone camera being used at a polling booth in Budaun for surveillance. pic.twitter.com/kFb2bPvLkm
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 15, 2017
01: 05 PM : प्रतापगढ़ : रामपुर खास के नौढिया में भिड़े भाजपा और कांग्रेसी कार्यकर्ता ,भाजपाइयों ने कांग्रेसियों के 3 वाहनों में की तोड़फोड़.
01: 01 PM : अमरोहा- गांव सहसपुर अलीनगर में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपने परिवार के साथ किया मतदान.
#UPPolls 2nd phase: 115-year-old Zurriyat Hussain Kazmi, maternal grandfather of Union Min Mukhtar Abbas Naqvi, casts his vote in Bareilly. pic.twitter.com/AJ5Ys32lW2
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 15, 2017
12: 41 PM : औरैया-अता गांव में विकास न होने से लोग नाराज, मतदान का किया बहिष्कार,गांव में लगाए वोट बहिष्कार के पोस्टर और बैनर.
12: 30 PM : अमरोहा-कैबिनेट मंत्री वा सपा प्रत्याशी कमाल अख्तर ने किया मताधिकार का प्रयोग, हसनपुर विधानसभा से प्रत्याशी है कमाल अख्तर.
12: 15 PM : रामपुर : रज़ा डिग्री कॉलेज में वोटिंग के दौरान सपा और बसपा कार्यकर्ताओ के बीच मारपीट, बसपा ने फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया.
11: 54 AM : बरेली-गढ़ैयापंजाबी बूथ पर 115 वर्षीय जुर्रियत हुसैनकाज़मी ने किया मताधिकार का प्रयोग. जुर्रियत हुसैनकाज़मी अंग्रेजो की इम्पीरियलपुलिस मे सिपाही रह चुके हैं.
11: 51 AM : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज पूर्वाह्न 11 बजे तक 24 . 35 प्रतिशत वोट पडे. निर्वाचन आयोग के अनुसार प्रदेश की 67 विधानसभा सीटों के लिये कडी सुरक्षा के बीच 11 बजे तक 24 . 35 प्रतिशत मतदान हो चुका है. मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है और अभी तक कहीं से किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है
11: 43 AM : लखीमपुर : रामस्वरूप स्कूल बूथ पर दूल्हा-दुल्हन ने विदाई से पहले मताधिकार का किया प्रयोग, शादी के दौरान भी अपने वोट को दी अहमियत
11: 40 AM : शाहजहांपुर-ऑल सेंट स्कूल में बूथ नंबर-251 में ईवीएम खराब होने की खबर है. यहां मतदान बाधित है. मंत्री कृष्णाराज नहीं कर पा रही हैं वोटिंग.
11: 15AM : संभल- गुन्नौर के बूथ-57 पर हंगामा, मतदान का ग्रामीणों ने बहिष्कार किया, ग्रामीणों ने बीएलओ पर लगाया मतदान प्रभावित करने का आरोप.
11:04AM : योगगुरू रामदेव ने डाला वोट, कहा- मोदी पूरी प्रमाणिकता से राजधर्म निभा रही है
10: 30 AM : रामपुर-केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने किया मतदान, दनियापुर ग्राम के ग्राम्य विकास संस्थान में डाला वोट.
10: 06 AM : सहारनपुर-बूथ नंबर-296 पर ईवीएम खराब, बूथ के बाहर लम्बी लाइन लगी, मतदाता परेशान
#UttarPradesh: Union Minister Mukhtar Abbas Naqvi standing in queue to cast his vote at polling booth no. 303 in Rampur. #uppolls pic.twitter.com/HABUxNihoW
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 15, 2017
09: 55 AM : उत्तर प्रदेश में 9 बजे तक 10.75% मतदान
09 : 51 AM : वित्त राज्यमंत्री संतोष गंगवार ने बरेली के बूथ नंबर-60 में मताधिकार का प्रयोग किया. उनके साथ उनकी पत्नी भी थीं.
#UttarPradesh: MoS Finance Santosh Gangwar casts his vote at polling booth no. 60 in Bareilly with wife Saubhagya Gangwar pic.twitter.com/TIRZqe9Ikb
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 15, 2017
09: 50 AM : हरिद्वार के एक पोलिंग बूथ पर वो मतदान करने पहुंचे बाबा रामदेव ने कहा कि मैं सब काम छोड़कर वोट देने आता हूं. आप सब भी वोट देने के लिए जरूर निकलें. ड्राइंग रूम में बैठकर बड़ी बड़ी बातें नहीं करने चाहिए, अपने पंसद का नेता चुनें. मेरे लिए सबसे बड़ा मुद्दा देश है. देश के हित के लिए जिनकी नीयत और नीतियां अच्छी हैं उन्हें वोट दीजिये. इस बार के चुनावी परिणाम राजनीतिक में उथल-पुथल मचा देंगे. इस आंधी में बड़े बड़े सूरमा ढह जायेंगे.
09: 45 AM :उत्तराखंड चुनाव: पहले घंटे में 6 फीसदी मतदान
09: 30 AM : यूपी चुनाव :सहारनपुर में 9 बजे तक 12 फीसदी मतदान
09: 22 AM : उत्तराखंड: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने रानीखेत के बूथ नंबर 130 में डाला वोट.
09: 20 AM : मुरादाबाद में 9 बजे तक 11 प्रतिशत मतदान.
#UPelections2017: Polling underway at booth number 303 in Rampur; SP's Mohd Azam Khan, BJP's Shiv B Saxena & BSP's Dr TA Khan contesting. pic.twitter.com/lLy5vwxiMn
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 15, 2017
09: 15 AM : रामपुर के बूथ नंबर 303 पर लोग मतदान करने उमड़े. यहां से सपा के दिग्गज नेता आजम खान मैदान में हैं.
08: 55 AM : संभल: गुन्नौर थाना क्षेत्र के फरीदपुर में मतदान को लेकर भाजपा नेता और पुलिस के बीच नोकझोंक, मतदान प्रभावित है. जबकि गुन्नौर के चंदुपुरा गांव में ग्रामीण चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं,गांव में विकास कार्य ना होने से वे नाराज हैं.
08 : 35 AM : सहारनपुर: नगर के बेरीकला में बूथ संख्या 176 की ईवीएम खराब,मतदान कार्य प्रभावित
08: 33 AM : उत्तराखंड : देहरादून में एक पोलिंग बूथ के बाहर वोटिंग के बाद मतदाता
#UttarakhandElection2017 People show their inked finger after casting their vote at a polling booth in Dehradun. pic.twitter.com/pQao6tlOv2
— ANI (@ANI) February 15, 2017
08: 15 AM :पीलीभीत: पूरनपुर में बूथ नम्बर 296 की ईवीएम खराब, मतदान कार्य बाधित.
08: 10 AM : यूपी : लखीमपुर के मॉडल बूथ पर लाइट की कमी से परेशान हैं लोग,आर्यकन्या इंटर कॉलेज मॉडल बूथ पर अंधेरा है फिर भी मतदाता अंधेरे मे वोट डाल रहे हैं.
08 : 02 AM : उत्तराखंड की 69 सीटों पर मतदान शुरू
08: 01 AM : सहारनपुर में घना कोहरा कोहरे के बावजूद मतदाताओ की भीड़ उमड़ी देहात में वोटिंग के लिए लम्बी कतार,महिलाए बढ़ चढ़कर ले रहीं हैं हिस्सा.
07: 55 AM :बरेली-शहर के बूथ संख्या-322 का ईवीएम खराब, मतदान कार्य रुका
07: 45 AM : मुरादाबाद में एक मतदाता ने कहा- मेरे पैर में दिक्कत है फिर भी मैं आधे घंटे से कतार में खड़ा हूं. वोटिंग मशीन नहीं चल रही हैं.
07: 40 AM : बंदायूं सदर विधानसभा: एसके इंटर कॉलेज के बूथ नंबर 183 में इवीएम में गड़बड़ी, मतदान बाधित
#UttarPradeshpolls2017: Glitch in EVM machine halts voting process at Badaun Sadar constituency's S.K.Inter College-booth no. 183.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 15, 2017
07: 28 AM : वोटिंग 7 बजे शुरू होनी थी, लेकिन मशीन सेट नहीं होने के कारण मुरादाबाद के बूथ नंबर 265 में मतदान नहीं शुरू हो सका है. लोग कतार में खड़े हैं.
07: 23 AM : दिव्यांग महिला बिजनौर के बूथ नंबर 128 में वोट डालने पहुंची.
07: 05 AM : विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुरू हो चुका है,11 जिलों की 67 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहे हैं.
लखनऊ :दूसरे चरण के लिए बुधवार को पश्चिमी यूपी के 67 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. मतदान केंद्र के आस-पास सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है. आज की हॉट सीट रामपुर है, जहां से सपा नेता आजम खां मैदान में है. वे यहां से सात बार विधायक रह चुके हैं. उत्तराखंड के 69 सीटों पर सुबह आठ बजे से मतदान डाले जायेंगे.
क्या हैं मुद्दे
मतदान में नेताओं को जनसमस्याओं के कई ज्वलंत मुद्दों का सामना हो रहा है. मुद्दों में हर साल बाढ़ से जूझते रूहेलखंड में किसानों का अपना दर्द है. वहीं पश्चिमी यूपी के उद्योगों को अलग राह की तलाश है. भाजपा को केंद्र की सत्ता दिलाने तो राज्य में सपा को सत्ता तक पहुंचाने में खास मदद करनेवाले इस क्षेत्र को विस चुनाव से खास उम्मीदें हैं. दूसरे चरण में वह बदायूं भी है, जहां थाने में रेप कांड हुआ था, जिसे आज सपा कांग्रेस गंठबंधन भुला देना चाहता है, तो विपक्ष उसे भूलने को तैयार नहीं है. इसमें कई ऐसे मोड़ आये जब सरकार अहसज हुई. वहीं 2016 में बाढ़ ने भी रूहेलखंड को खूब सताया. फसलें बरबाद और किसान तबाह हुए. गन्ना किसानों का चीनी मिलों पर बकाया तो हर चुनाव का मुद्दा बनता है लेकिन होता कुछ नहीं. यहां पीतल नगरी मुरादाबाद भी है जहां बिजली आपूर्ति से लेकर निर्यात सब्सिडी की मांग लगातार होती रहती है. बरेली के जरी वर्क को भी दुनिया के फलक पर चमकने के लिए कुछ सरकारी मदद की जरूरत है. लखीमपुर खीरी और शाहजहांपुर में गन्ना किसान हों या बरेली, पीलीभीत के छोटे व मंझोले उद्योगों के मालिक सरकार की तरफ मदद को देखते आये हैं.
उत्तराखंड की स्थिति
उत्तराखंड में 628 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें 60 महिलाएं हैं. 69 पर कांग्रेस, भाजपा 69, बसपा 68, उत्तराखंड क्रांति दल के 52 , सपा के 21, माकपा छह, भाकपा के चार, रालोद के 6 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं . बदरीनाथ विधानसभा सीट का मतदान केंद्र डुमक राज्य में सबसे ज्यादा पैदल मार्ग की दूरी पर है . जो सड़क मार्ग से लगभग 24 किलोमीटर पैदल दूरी पर है.
#UttarPradeshpolls2017:Security arrangements in place at a polling booth in Moradabad as 67 assembly constituencies will to go polls today pic.twitter.com/ltHHLQp5Qx
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 15, 2017