यूपी चुनाव : विदाई से पहले वोट डालने पहुंची दुल्हन
बरेली : दूसरे चरण के लिए बुधवार को पश्चिमी यूपी के 67 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. मतदान केंद्र के आस-पास सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है. यूपी के बरेली जिले में जागरुक मतदाता होने का परिचय एक दुल्हन ने दिया. यहां मिसाल पेश करते हुए एक दुल्हन विदाई से पहले मतदान […]
बरेली : दूसरे चरण के लिए बुधवार को पश्चिमी यूपी के 67 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. मतदान केंद्र के आस-पास सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है. यूपी के बरेली जिले में जागरुक मतदाता होने का परिचय एक दुल्हन ने दिया. यहां मिसाल पेश करते हुए एक दुल्हन विदाई से पहले मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंची.
#UPPolls Just today married couple cast their vote at #Bareilly, #UttarPradesh.#AIRPics: MS Yadav#PollsWithAIR pic.twitter.com/ktkxLkWCVx
— All India Radio News (@airnewsalerts) February 15, 2017
बरेली जिले के कैंट विधानसभा क्षेत्र के सदर तहसील मतदान केंद्र पर आज दुल्हन निशा विदा होने से पहले सजी धजी कार से अपने दूल्हे धर्मेन्द्र के साथ मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंची.
दुल्हन के पूरे लिबास में सजी-धजी निशा जब अपने पति के साथ वोट डालने पहुंची तो मतदान केंद्र पर तैनात सभी कर्मचारी और कतार में लगे अन्य मतदाता आश्चर्य में पड गए और सभी ने दुल्हन के जज्बे की जमकर तारीफ की. निशा ने कहा कि मतदान हमारा अधिकार होने के साथ-साथ फर्ज भी है. वह अच्छी सरकार चुनने के लिए वोट डालने आयी हैं.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में बरेली समेत 11 जिलों की 67 सीटों पर मतदान हो रहा है.