बोले अखिलेश, मायावती के झांसे में ना आये जनता
उन्नाव : समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बसपा को निशाने पर लिया. जनता को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा समेत किसी भी दल से कोई तालमेल ना करने का दावा जताने वाली बहुजन समाज पार्टी (बसपा) मुखिया मायावती के झांसे में नहीं आने की सलाह देते […]
उन्नाव : समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बसपा को निशाने पर लिया. जनता को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा समेत किसी भी दल से कोई तालमेल ना करने का दावा जताने वाली बहुजन समाज पार्टी (बसपा) मुखिया मायावती के झांसे में नहीं आने की सलाह देते हुए अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि बसपा की नेता कब किससे समझौता कर ले, कुछ नहीं कहा जा सकता.
मुख्यमंत्री ने बांगरमउ में सपा प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित चुनावी रैली में कहा कि यह पत्थर वाली सरकार भी धोखा देने के लिये तैयार है. आज आपने अखबार में पढा होगा कि हमारी बुआ (मायावती) ने कहा कि हम विपक्ष में बैठेंगे. हम सरकार नहीं बनाएंगे. अभी तो दूसरे चरण का मतदान नहीं खत्म हुआ और वह पहले से ही विपक्ष में बैठने लगीं. याद रखना कि उन्होंने लोकसभा चुनाव में भाजपा को अपना वोट दिलवा दिया था. बहुत सावधान रहना इस पत्थर वाली सरकार की नेता से.
उन्होंने कहा कि इस पत्थर वाली सरकार के चक्कर में नहीं पडना. यह कब किससे समझौता कर ले, कुछ पता नहीं. वह (मायावती) पहले भी (भाजपा के साथ) रक्षाबंधन मना चुकी हैं, क्या पता, कहीं फिर से ना मना लें. मालूम हो कि मायावती ने कल अपनी रैलियों में कहा था कि भाजपा ने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलायी है कि बसपा चुनाव के बाद उसके साथ गठबंधन करके सरकार बनाएगी. दरअसल, बसपा किसी भी दल को ना तो समर्थन देगी और ना ही लेगी। इसके बजाय वह विपक्ष में बैठना पसंद करेगी.
अखिलेश ने कहा कि मायावती अब पुलिस को भी धोखा दे रही हैं. कह रही हैं कि वह बार्डर वाला मामला खत्म कर देंगी. तुम (मायावती) पर कौन भरोसा करेगा, वह खुद बार्डर वाला मामला लायी थीं, यह पुलिस के लोग जानते हैं.’