लखनऊ : सपा नेता और मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई शिवपाल यादव ने अखिलेश यादव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि मुझे नेताजी का आशीर्वाद प्राप्त है, लोगों का समर्थन है और इसके अलावा मुझे कुछ नहीं कहना है.
गौरतलब है कि कल इटावा में आयोजित रैली में अखिलेश ने शिवपाल यादव का नाम लिये बिना यह कह दिया था कि जनता उन्हें सबक सिखाये. रैली में अखिलेश ने जैसा भाषण दिया उससे यह साफ हो गया कि अभी भी उनके और शिवपाल यादव के संबंधों में कटुता है और सबकुछ ठीक नहीं हुआ है.
अखिलेश ने कल कहा था कि कुछ लोग हैं जो साइकिल को हराना चाहते हैं, हमने जिनपर भरोसा किया वे यह भी चाहते हैं कि नेताजी और मेरे बीच खाई उत्पन्न हो जाये, मैं इटावा के लोगों का आह्वान करना चाहता हूं कि वे ऐसे लोगों को सबक सिखायें.
गौरतलब है कि अखिलेश और शिवपाल के बीच जंग के कारण सपा में वर्चस्व की लड़ाई चली और अंतत: पार्टी पर अखिलेश का कब्जा हो गया. हालांकि अखिलेश ने मुलायम के चहेते शिवपाल यादव को जसवंत नगर से टिकट दिया है, लेकिन उनके मन का मैल नहीं धुला है. तमाम विवादों के बीच भी मुलायम सिंह यादव ने हमेशा शिवपाल का साथ दिया है और अभी भी वे प्रचार के लिए जसवंत नगर गये थे.