सपा -कांग्रेस गठबंधन पर मोदी का निशाना, कहा- दोनों डूब रहे थे, एक दूसरे का हाथ पकड़ लिया
फतेहपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फतेहपुर में रैली को संबोधित कर रहे हैं. सपा -कांग्रेस गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा किउन्होंने सोचा तू भी डूब रहा है, तू भी डूब रहा है. अरे चलो यार हाथ पकड़ लेते हैं, साथ बच जाएंगे.प्रधानमंत्री ने कहा कि14 साल हो गये उत्तर प्रदेश में विकास को […]
फतेहपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फतेहपुर में रैली को संबोधित कर रहे हैं. सपा -कांग्रेस गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा किउन्होंने सोचा तू भी डूब रहा है, तू भी डूब रहा है. अरे चलो यार हाथ पकड़ लेते हैं, साथ बच जाएंगे.प्रधानमंत्री ने कहा कि14 साल हो गये उत्तर प्रदेश में विकास को वनवास मिल गया. अब 14 साल पूरे हो रहे है अब विकास का वनवास भी खत्म होना चाहिए. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि जो ‘सोने के चम्मच’ लेकर पैदा हुऐ थे, वो 27 साल यूपी बेहाल का नारा दिये.
Ek zile ki nahi, agar ek rajya ki rally bhi karengey phir bhi log kahenge kitni badi rally hai: PM Modi while addressing crowd #UPPolls2017 pic.twitter.com/PjyIz707AN
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 19, 2017
सारे देश में पिट गए. जिन्होंने कभी तेज धूप नहीं देखी थी, जिन्हें पता नहीं था रात को गांव कैसा होता है. जो सोने के चम्मच लेकर पैदा हुए थे. ऐसे लोगों को लग रहा था कि मौका है सपा खत्म हो रही है शायद मौका बन जाए. पूरे प्रदेश में गए लेकिन लगा कि मेल नहीं बैठ रहा. अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैंने टीवी पर सुबह देखा, वोटिंग के बाद अखिलेश का चेहरा लटका हुआ था. डरे हुए थे. ऐसा लग रहा था जैसे बाजी हार रहे हैं.जिस पार्टी ने 70 साल तक देश को लूटा उस पार्टी की गोद में बैठकर आपने राम मनोहर लोहिया का अपमान किया.जिस पार्टी ने 70 साल से देश को लूटा उस पार्टी की गोद में बैठकर कर आपने राम मनोहर लोहिया जी को अपमानित किया