अमेठी : उत्तर प्रदेश के अमेठी में सपा की रैली के दौरान अजीब इमोशनल ड्रामा देखने को मिला. सपा नेता गायत्री प्रजापति रोते -रोते मंच से उतरे और कहा कि सीएम के साथ खड़ा नहीं होऊंगा. गौरतलब है कि गायत्री प्रजापित पर एक महिला और उसकी बेटी के यौन शोषण का आरोप है. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद गायत्री प्रजापति पर एफआइआर दर्ज हुई थी. सूत्रों के मुताबिक गायत्री को मंच पर न बैठाने का फैसला लिया गया था. उन्होंने रोते हुए जनता से कहा कि वह आम लोगों के बीच के हैं और जब तक चुनावों का परिणाम नहीं आ जाता तब तक वह चुनाव के किसी मंच पर नहीं बैठेंगे.
SP leader Gayatri Prajapati breaks down during a rally in Amethi, Uttar Pradesh says the court will listen to me and will do justice pic.twitter.com/RQqxxYwWsO
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 20, 2017